Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Pitbull Attack: मेरठ में पिटबुल ने बच्चे के जबड़े को पकड़ा, पेचकस से छुड़ाने में मालिक भी जख्मी

मेरठः उत्तर प्रदेश मेरठ में पिटबुल प्रजाति (Pitbull Attack) के पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं बच्चे को बचाने की कोशिश में पिटबुल ने अपने मालिक को जख्मी कर दिया। दोनों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 7, 2022 16:24
Share :

मेरठः उत्तर प्रदेश मेरठ में पिटबुल प्रजाति (Pitbull Attack) के पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं बच्चे को बचाने की कोशिश में पिटबुल ने अपने मालिक को जख्मी कर दिया। दोनों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पिटबुल ने हमला करके अपनी मालिक की जान ले ली थी।

कुत्ते को रोजाना घुमाता था मालिक

घटना मेरठ के मवाना इलाके की है। बताया गया है कि शनिवार देर शाम को एक व्यक्ति अपने पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते को घुमा रहा था। तभी उसने एक सालिम नाम के बच्चे पर हमला कर दिया। पिटबुल ने बच्चे का जबड़ा पकड़ लिया। कुत्ते के मालिक ने बमुश्किल पेचकस की मदद से बच्चे का जबड़ा छुड़ाया। इसी बीच कुत्ते ने अपने मालिक को भी काट खाकर घायल कर दिया। घटना को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। बच्चा और कुत्ते के मालिक गंभीर घायल हो गए।

बच्चे ने कुत्ते को छेड़ दिया था

वहीं पिटबुल के मालिक का कहना है कि वह अक्सर कुत्ते को घुमाने के लिए जाता था। इस दौरान सामिल कुत्ते को छेड़ता था। कभी उसकी पूछ खींचता था तो कभी उसके पैर खिंचता था। शनिवार को बच्चा उसे छेड़ रहा था। इसी दौरान पिटबुल ने गुस्से में आकर बच्चे पर हमला कर दिया। वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है।

लखनऊ में पिटबुल ने मालकिन को मार डाला था

आपको बता दें कि लखनऊ के कैसरबाग स्थित बंगाली टोला में 82 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी पर उनके पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया था। सुशीला का गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पिटबुल ने सुशीला के शरीर पर 13 घाव किए थे। कुत्ते ने उनके पेट, हाथ, चेहरे और सिर के पिछले को नोंच डाला था।

First published on: Aug 07, 2022 04:24 PM
संबंधित खबरें