Pilot Supporters Raised Slogans Against MLA Danish Abrar: सवाईमाधोपुर विधायक और सीएम सलाहकार दानिश अबरार गुरुवार को भगवान देवनारायण के वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद पायलट समर्थकों ने उनका जमकर विरोध किया। पायलट समर्थकों ने पायलट के गद्दारों को गोली मारो, दानिश अबरार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
भगवान देवनारायण के वार्षिकोत्सव समारोह में आए थे विधायक
विधायक को भगवान देवनारायण के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। इस दौरान जैसे ही वे कार्यक्रम में पहुंचे वहां पहले से मौजूद पायलट समर्थकों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। नारेबाजी के बीच ही वे मंच पर पहुंचे। गुर्जर समाज के युवाओं के विरोध के कारण एक तो कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई। इसके बाद युवाओं को भगवान देवनारायण की कसम देकर शांत कराया गया। हालांकि वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद एक बार पायलट समर्थक शांत हो गए।
नारेबाजी के बीच मंच पर बैठे रहे विधायक
पायलट समर्थकों की नारेबाजी के बीच विधायक दानिश अबरार मंच पर चुपचाप बैठे रहे। उनके जाने के बाद युवाओं ने फिर नारेबाजी शुरू कर दी। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की कुर्सी का विवाह किसी से छिपा नहीं है। पायलट बगावती तेवर अपनाते हुए अपने समर्थक विधायकांे के साथ हरियाणा के मानेसर चले गए थे। विधायक दानिश अबरार सीएम गहलोत के खेमे के थे। इसको लेकर पायलट समर्थकों विधायकों में नाराजगी है।