पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सीएम काफिले में मौजूद नहीं थे। पथराव के काफिले में मौजूद तीन से चार गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।
फिलहाल, पथराव की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है। घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की कोशिश जारी है। बता दें कि अगस्त के पहले हफ्ते में एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने के बाद से भाजपा कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है।
Patna | Stones pelted at the convoy of Bihar CM Nitish Kumar; CM was not present in the convoy at the time of the incident. pic.twitter.com/5kNnn7IDlv
— ANI (@ANI) August 21, 2022
---विज्ञापन---
पटना-गया रोड पर भीड़ ने काफिले पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने नीतीश कुमार के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब तीन से चार गाड़ियों का काफिला पटना-गया सड़क मार्ग पर गौरीचक के सोहागी गांव से गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नीतीश कुमार का गया दौरा होना है। नीतीश कुमार गया में बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने जाने वाले हैं। सीएम हेलीकॉप्टर से गया जाएंगे जबकि उनका काफिला आज ही गया रवाना हो रहा था।