नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की संयुक्त टीम ने एक पाकिस्तानी नाव ‘अल सकार’ को शनिवार को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी नाव पर 50 किलोग्राम हेरोइन लदा था जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 350 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है।
इस दौरान नाव पर सवार चालक दल के छह सदस्यों को भी पकड़ा गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि ऑपरेशन शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात के दौरान किया गया था। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि जैसे ही गुजरात एटीएस को सूचना मिली, एक ऑपरेशन शुरू किया गया और छह पाकिस्तानियों को पकड़ लिया गया।
In a swift operation, Gujarat ATS and Indian Coast Guard caught a Pakistani boat 'Al Sakar' near International Maritime Boundary Line, 50 km from Gujarat. The boat carried 6 Pakistani men & 50 kg of heroin with a value of Rs 350 cr was seized from them: Gujarat DGP Ashish Bhatia pic.twitter.com/plRQ0jkhtp
— ANI (@ANI) October 8, 2022
---विज्ञापन---
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले साल से लेकर अब तक आईजीसी और एटीएस की ओर से ये छठा संयुक्त अभियान है। एक महीने से भी कम समय में ये ऐसा दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से 40 किलो ड्रग्स जब्त किया गया था।
पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा के अंदर 6 मील की दूरी पर 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम ड्रग्स के साथ जब्त किया गया था। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने कहा, “आईसीजी की दो नौकाओं ने गुजरात में जखाउ तट से 33 समुद्री मील दूर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा।”
राज्य एटीएस और तटरक्षक बल ने पहले भी नशीली दवाओं की तस्करी के इसी तरह के प्रयासों को विफल कर दिया था और विदेशी नागरिकों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा था जो गुजरात तट के माध्यम से तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।