Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई 3 स्थित स्टेलर आइकॉन और यूनिटेक हाइट्स सोसायटी के सामने ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में 100 से अधिक हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर न सिर्फ स्थानीय निवासी बल्कि पर्यावरणविद भी नाराज हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को अज्ञात लोग पेड़ों की कटाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए उन्हें ले जा रहे थे। जिसे देख स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया।
पर्यावरणविद विक्रांत तोगड़ ने उठाई आवाज
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय विक्रांत तोगड़ ने बताया कि सेक्टर चाई 3 की यह ग्रीन बेल्ट क्षेत्र हरियाली के लिहाज से बेहद अहम है। यहां वर्षों पहले लगाए गए बड़े-बड़े पेड़ न सिर्फ क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी सहायक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को 100 से अधिक हरे पेड़ों को बिना किसी अधिकृत अनुमति के काट दिया गया, जो कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है।
स्थानीय लोगों की सक्रियता से सामने आया मामला
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में कटे हुए पेड़ों को ले जाते हुए देखा। शक होने पर जब उन्हें रोका गया, तो वे भागने लगे। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। साथ ही डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) को लिखित शिकायत दी गई है।
जांच और कार्रवाई की मांग
पर्यावरण प्रेमियों और निवासियों ने मांग की है कि इस अवैध कटाई के पीछे शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पेड़ों की कटाई और ढुलाई में इस्तेमाल हुए वाहनों की जानकारी निकाली जाए।