Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग टीम ने स्वच्छता के प्रति जागरुकता के साथ ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां कूड़े के निस्तारण को परखने और खामी पाए जाने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी 2016 के अंतर्गत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार सोसायटियों में कूड़े के निस्तारण की जांच की। चारों पर जुर्माना लगाया गया है।
इन सोसायटी में हुई जांच
टीम ने सेक्टर टेकजोन-4 स्थित जेएम फ्लोरेंस, गैलेक्सी वेगा, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टैरिस होम, आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में कूड़े के प्रबंधन का निरीक्षण किया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के अंतर्गत कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर जेएम फ्लोरेंस पर 20,200 रुपये, गैलेक्सी वेगा सोसाइटी पर 40 हजार रुपये, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टैरिस होम पर 20200 रुपये और आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी पर 1,61,600 रुपये का जुर्माना लगाया है।
चालान नहीं किया रिसीव
आम्रपाली लेजर वैली के स्टाफ ने चालान रिसीव नहीं किया। जिसके चलते टीम ने चालान को सोसायटी के गेट पर चस्पा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कूड़े के निस्तारण को लेकर जांच अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही गई है।
गंदगी की तो होगी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि कूड़े के निस्तारण में लापरवाही बरतनेऔर गंदगी करने वालों पर लगातार निगरानी की जा रही है। रंगे हाथ पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।