Noida News: नोएडा में छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है. डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि जिले में छठ पूजा के प्रमुख आयोजन स्थल कालिंदी कुंज (यमुना घाट), हरनंदी नदी के कुलेसरा, चोटपुर, बहलोपुर और नोएडा स्टेडियम रहेंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए 27 और 28 अक्टूबर को विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है.
आपातकालीन वाहन जा सकेंगे
डीसीपी ने बताया कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहन (जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस आदि) को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि छठ पर्व के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो. किसी भी यातायात संबंधी परेशानी की स्थिति में लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.
महिलाओं और बच्चों की विशेष सुरक्षा
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि घाटों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल, ट्रैफिक कर्मी और स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी भी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल में पूजा करने का अवसर मिले.
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
-नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. वाहन डीएनडी या चिल्ला मार्ग से आगे जा सकेंगे.
-सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट रहेगा. डीएनडी और चिल्ला मार्ग का प्रयोग किया जा सकेगा.
-सूरजपुर से कुलेसरा या फेस 2 की ओर जाने वाले वाहन कच्ची सड़क तिराहा से चैगानपुर गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. यातायात बिसरख गोलचक्कर होकर आगे बढ़ सकेगा.
-फेस 2 से हरनंदी नदी की ओर जाने वाला यातायात फेस 2 से ककराला मार्ग की ओर डायवर्ट रहेगा. वाहन सोरखा-बिसरख होकर आगे भेजे जाएंगे.
-किसान chowk से पर्थला की ओर जाने वाले वाहन किसान chowk से बिसरख की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. यातायात बिसरख से सोरखा-पर्थला होकर आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: संघर्षों से निकली ग्रेटर नोएडा की बेटी शिवानी, सिल्वर जीतकर BSF में आउट आफ टर्न प्रमोशन
