सौरव कुमार, पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को नीतीश कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण विभाग का जिम्मा मिला है। तेजप्रताप ने 16 तारीख को शपथ लेने के बाद से ही एक्शन में हैं। आज वे बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में पहुंचे और अधिकारियों के साथ मीटिंग की लेकिन मीटिंग की जो तस्वीर आई है उसके बाद विवाद बढ़ना स्वाभाविक है।
दिखे शैलेश कुमार
आज तेजप्रताप यादव बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की और जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, लेकिन उसी बैठक में एक शख्स की तस्वीर आने के बाद विवाद बढ़ गया है। सरकारी बैठक में तेजप्रताप यादव के बहनोई व मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी दिखे। बोर्ड की मीटिंग में लालू प्रसाद के बड़े दामाद कैसे बैठे थे, यह तो मंत्री ही बता सकते हैं।