Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समान नागरिक संहिता को लेकर दिए बयान के बाद देशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार जल्द यूनिफार्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है।
पीएम की ओर से बयान आने के बाद से मुस्लिम नेता और मुस्लिम धर्मगुरु इसका विरोध कर रहे हैं। अब UCC के विरोध में मस्जिदों में क्यूआर कोड (QR Code) लगने लगे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है। शहर के मलाड इलाके के पठानवाड़ी में स्थित नूरानी मस्जिद में UCC का विरोध करने के लिए बार कोड लगाया गया है।
No UCC के नाम से लगा क्यूआर कोड
जानकारी के मुताबिक, नूरानी मस्जिद के गेट पर NO UCC के नाम से एक QR कोड लगाया गया है। बताया गया है कि कोड को स्कैन कर लोगों से इस कानून का विरोध करने की अपील की जा रही है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही एक लिंक आता है। लिंक ओपन करते ही ऑटो जनरेट मेल आता है, जिसमे लिखा है कि मैं मुस्लिम हूं और मुझे यह कानून पसंद नही है। इसलिए इसे न लाया जाए।
मौके पर पहुंची पुलिस, पूछताछ की
नूरानी मस्जिद में QR कोड लगाए जाने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मस्जिद से जुड़े कुछ लोगों को थाने बुलाया गया और उनसे पूछताछ भी हुई है। पूर्व नगरसेवक अहमद जमाल ने बताया कि UCC हमे मंजूर नही है। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इसका विरोध किया है।
यह जमियत के खिलाफ है। हमारा खुद का कानून है तो इसे क्यों बदलना। आपको बता दें कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समान नागरिक संहिता कानून का विरोध हाई टेक तरीके से कर रहा है।