---विज्ञापन---

मरीज बनकर डॉक्टर के पास पहुंचा डिलीवरी बॉय, चाकू दिखाकर सोने की चेन लूटी; सॉरी नोट भी छोड़ा

Swiggy Delivery Boy Robs Doctor Gold Chain: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने मरीज बनकर एक महिला डॉक्टर से 1 लाख रुपये की सोने की चेन लूट ली। लूट की वारदात से पहले आरोपी ने लेडी डॉक्टर की टेबल पर एक डायरी छोड़ी, जिसमें उसने लूट के लिए ‘सॉरी’ लिखा था। मामले की जानकारी के बाद […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 24, 2023 08:18
Share :
Swiggy Delivery Boy Robs Doctor Gold Chain Leaving Sorry Note

Swiggy Delivery Boy Robs Doctor Gold Chain: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने मरीज बनकर एक महिला डॉक्टर से 1 लाख रुपये की सोने की चेन लूट ली। लूट की वारदात से पहले आरोपी ने लेडी डॉक्टर की टेबल पर एक डायरी छोड़ी, जिसमें उसने लूट के लिए ‘सॉरी’ लिखा था। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मुंबई के पेडर रोड इलाके का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला 23 साल का अर्जुन सोनकर वर्ली इलाके में रहता है। अर्जुन इसी साल मई से स्विगी डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अर्जुन गुरुवार को मरीज बनकर पेडर रोड इलाके में एक क्लीनिक पर पहुंचा।

---विज्ञापन---

इलाज के लिए पर्ची कटाई, बाहर गया और फिर लौटा

क्लीनिक पर 70 साल की लेडी डॉक्टर मंदाकिनी पिरांकर, अपनी एक सहायक के साथ मौजूद थीं। अर्जुन ने क्लीनिक पहुंचकर खुद को मरीज बताया। इसके बाद उसने इलाज के लिए 200 रुपये की पर्ची भी कटाई। महिला डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी अर्जुन को अस्पताल में भर्ती होने को कहा। इसके बाद अर्जुन वहां से बाहर निकला।

महिला डॉक्टर का आरोप है कि बाहर जाने के थोड़ी देर बाद अर्जुन वापस आया और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। फिर अपने बैग से चाकू निकालकर उनके गले से सोने की चेन लूट ली। इस दौरान आरोपी ने शोर न मचाने की धमकी भी दी।

---विज्ञापन---

सॉरी नोट में आरोपी ने लिखी ये बातें

सीनियर पुलिस अधिकारी श्रीनिवास दराडे के मुताबिक, आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले डॉक्टर के टेबल पर अपना बैग और डायरी में हाथ से लिखा नोट छोड़ा था। नोट में लिखा था- मैं ऐसा नहीं करना चाहता और मुझे ऐसा करने पर खेद है।

पुलिस ने कहा कि नोट्स में आरोपी ने जान बूझकर भावनात्मक बातें लिखी थी। उसने ऐसा इसलिए किया कि भावनात्मक अपील के बाद पीड़ित उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत नहीं करेगा। वह फर्जी मरीज बनकर क्लीनिक आया था। उसका इरादा डॉक्टर को लूटने का था। लूटे गये सामान की बरामदगी अभी नहीं हो पायी है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं है। वह वर्ली इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहता है। पुलिस ने आरोपी के बैग से करीब 16,000 रुपये नकद, एक चाकू, एक स्विगी टी-शर्ट बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर आईपीसी की धारा 392 के तहत डकैती का मामला दर्ज किया गया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 24, 2023 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें