Maharashtra Shirdi Double Murder : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। शिरडी में साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। ड्यूटी पर जाते समय आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
शिरडी डबल मर्डर से दहल गया। शिरडी साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारी और एक युवक सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। इस दौरान बदमाशों ने उन तीनों पर हमला कर दिया। तीन अलग-अलग जगहों पर उनपर चाकू से वार किया गया। बदमाशों के हमलों से साईं संस्थान के दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में दुर्लभ मामला… मां के पेट में पल रहे शिशु में मिला भ्रूण; डॉक्टरों ने बताई ये वजह
बदमाशों ने चाकू से हमला कर की हत्या
मृतकों की पहचान सुभाष साहेबराव घोडे और नितीन कुष्णा शेजुल के रूप में हुई। ये दोनों शिरडी साईं संस्थान के कर्मचारी थे। कर्डोबा नगर चौक में सुभाष पर हमला हुआ, जबकि साकोरी शिव इलाके में नितीन को घेरा गया। बदमाशों ने चाकू से वार कर दोनों कर्मियों की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : दिनेश नंदवाना कौन? ED ने ऑफिस में मारी रेड, हार्ट अटैक से हुई मौत
मामले की जांच कर रही पुलिस
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पता लगा रही है कि कहीं आरोपियों ने इन दोनों से पुरानी दुश्मनी का बदला तो नहीं लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं, गंभीर रूप से घायल कृष्णा देहरकर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।