---विज्ञापन---

Shashikant Warishe Murder: अजित पवार ने कहा- पत्रकार की हत्या का मास्टरमाइंड कौन? देवेंद्र फडणवीस ने जांच के दिए आदेश

Shashikant Warishe Murder: पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या (Shashikant Warishe Murder) को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर जोरदार हमला किया है। पवार ने पूछा, ‘पत्रकार की हत्या के पीछे कौन है? इसका मास्टरमाइंड कौन है? क्या सब सो रहे हैं। इसकी मैं कड़ी निंदा […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 11, 2023 14:57
Share :
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, Journalist Shashikant Warise, murdered in Ratnagiri, Maharashtra Deputy CM office, Ajit Pawar, Eknath Shinde
पत्रकार शशिकांत वारिशे 48 साल के थे। बीते 6 फरवरी को मुंबई से 400 किमी दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास एसयूवी से कुचल दिया गया था

Shashikant Warishe Murder: पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या (Shashikant Warishe Murder) को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर जोरदार हमला किया है। पवार ने पूछा, ‘पत्रकार की हत्या के पीछे कौन है? इसका मास्टरमाइंड कौन है? क्या सब सो रहे हैं। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। इसकी जांच होनी चाहिए।’

वहीं, इस पर शनिवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकार शशिकांत की हत्या मामले की गहन छानबीन के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में आरोपित पंधारीनाथ अंबेडकर को अरेस्ट कर लिया गया है। किसी भी आरोपी को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

---विज्ञापन---

राउत बोले- आरोपित को मिले सख्त सजा

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘पत्रकार शशिकांत नाणार परियोजना के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे। उन्होंने आर्टिकल भी लिखे थे। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जो भी दोषी हो, उसे सजा दिलाई जानी चाहिए।’

एसयूवी से पत्रकार को कुचलने का आरोप

दरअसल, पत्रकार शशिकांत वारिशे 48 साल के थे। आरोप है कि बीते 6 फरवरी को मुंबई से 400 किमी दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास एसयूवी से कुचल दिया गया था। गाड़ी को जमीन कारोबारी पंधारीनाथ आंबेडकर चला रहा था। पुलिस ने अब तक इस केस में 30 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें- कबड्डी मैच के दौरान हादसा, मुंबई के मलाड में बीच मैच में 20 वर्षीय युवक की मौत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Feb 11, 2023 02:57 PM
संबंधित खबरें