---विज्ञापन---

रोहित पवार के खिलाफ ED जांच पर भड़के संजय राउत, बोले- ED की नहीं, भाजपा की कार्रवाई

Sanjay Raut on Rohit Pawar ED Probe: रोहित पवार की ED जांच को संजय राउत ने कहा कि यह ED की कार्रवाई नहीं, बीजेपी की कार्रवाई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 25, 2024 12:33
Share :
Sanjay Raut Slams BJP And PM Modi
संजय राउत

Sanjay Raut on Rohit Pawar ED Probe (विनोद जगदाले): NCP के प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। ED ने बुधवार को बारामती एग्रो चीनी मिल मामले को लेकर NCP विधायक रोहित पवार से 11 घंटे पूछताछ की। ED के पूछताछ के दौरान सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड समेत पार्टी के कई बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ एजेंसी के दफ्तर के बाहर थे। अब इस पर शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा कि यह ED की कार्रवाई नहीं है बल्कि यह बीजेपी की कार्रवाई है।

8000 करोड़ रुपये का एंबुलेंस घोटाला

रोहित पवार पर ED की जांच को लेकर संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह ED की कार्रवाई नहीं बल्कि बीजेपी की कार्रवाई है। अगर ED की कार्रवाई होती तो महाराष्ट्र में 8 हजार करोड़ रुपये के एंबुलेंस घोटाला हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री के घर के लोग शामिल हैं। संजय राउत ने बताया कि पहले एडवांस के तौर पर 2000 करोड़ रुपये लिए गए, फिर 8000 करोड़ रुपये का टेंडर पास हुआ। उसके बाद पैसे लेने वाला शख्स विदेश चला गया। उन्होंने कहा कि क्या 8000 करोड़ रुपये का एंबुलेंस घोटाला ED को या नहीं दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Maharashtra: ‘बीमार’ चीनी मिल खरीद फरोख्त केस में शरद पवार के भतीजे को राहत, पोते पर गिरी गाज

शुगर फैक्ट्री घोटाला

शुगर फैक्ट्री घोटाला को लेकर संजय राउत ने कहा कि शुगर फैक्ट्री घोटाला का 500 करोड़ का कुल का है। उन्होंने बताया कि दादा भूसे का 200 करोड़ का घोटाला को लेकर उन्होंने खुद ED को 10 बार लेटर लिखें हैं।

---विज्ञापन---

‘राम’ भाजपा को लाए हैं

राम मंदिर पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि ऐसा है कि राम मंदिर भी भाजपा का है, कैबिनेट और प्रधानमंत्री भी भाजपा के हैं, तो वे स्लो मोशन और एनी अदर मोशन कर सकते हैं। भाजपा ने राम को नहीं लाया है बल्कि ‘राम’ भाजपा को सत्ता में लाया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 25, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें