---विज्ञापन---

मुंबई

क्या पुलिस की लापरवाही से भागा हमलावर? Saif Ali Khan मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan Attack Latest Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का आरोपी अभी तक नहीं पकड़ा गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के अफसर ने इसे बांद्रा पुलिस की लापरवाही करार दिया है। वहीं मुंबई पूर्व में कुछ लोगों ने आरोपी शख्स को पकड़ने के बाद फिर छोड़ दिया।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Jan 18, 2025 09:26
Saif Ali Khan Knife Case Updates
Saif Ali Khan Knife Case Updates

Saif Ali Khan Attack Latest Update: सैफ अली खान पर हमले को कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन हमलावर अभी तक पकड़ा नहीं गया है। ऐसे में सवाल उठना वाजिब है कि मुंबई के सबसे पॉश इलाके में एक शख्स चोरी-छिपे 11वीं-12वीं मंजिल पर स्थित घर में पहुंचता है, एक्टर पर हमला करता है और फिर वहां से भाग निकलता है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें मिलकर आरोपी को नहीं ढूंढ पाई हैं। आखिर क्यों?

बांद्रा पुलिस ने नहीं भेजा अलर्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच की मानें तो बांद्रा पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने न तो क्राइम ब्रांच जैसी यूनिट्स को अलर्ट किया और न ही GRP (Government Railway Police) को इस घटना की जानकारी दी, जिससे हमलावर के भागने के सारे रास्ते ब्लॉक किए जा सकते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Saif Ali khan Attack Case में हमलावर की नई तस्वीर, CCTV से नया खुलासा, कैसे भागा?

पकड़ा जा सकता था हमलावर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अफसर का कहना है कि हमले के फौरन बाद अगर इस मामले को गंभीरता से लिया जाता तो हमलावर को पकड़ा जा सकता था। गुरुवार की देर रात 2 बजे सैफ पर हमला हुआ। यह बांद्रा पुलिस का कंप्लीट फेलियर है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने अन्य पुलिस स्टेशनों और क्राइम ब्रांच को अलर्ट नहीं किया। क्राइम ब्रांच को जितनी जल्दी इस घटना के बारे में पता चलता, हमलावर को पकड़ना उतना ही आसान हो सकता था।

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Attack

4 बजे अस्पताल पहुंची पुलिस

सूत्रों की मानें तो गुरुवार की देर रात 2 बजे सैफ पर हमला हुआ। वहीं बांद्रा पुलिस 2 घंटे बाद यानी 4 बजे लीलावती अस्पताल पहुंची, जहां सैफ का इलाज शुरू हो चुका था। इसके अलावा पुलिस की एक टीम सैफ के घर सदगुरु शरण पहुंची, जहां हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

सुबह 6 बजे क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी

क्राइम ब्रांच के अधिकारी का कहना है कि ब्रांदा पुलिस ने उन्हें सुबह 6 बजे इस मामले की जानकारी दी। तब तक घटना को 3-4 घंटे बीत चुके थे। हालांकि हमला रात में हुआ, तब तक सड़कों पर कोई भीड़ नहीं होती। अगर बांद्रा पुलिस सभी थानों को अलर्ट कर देती और रात में ही सड़कों की पेट्रोलिंग की जाती, मार्शल्स भेजे जाते तो शायद हमलावर पकड़ा गया होता।

saif ali khan attacker

लोगों ने आरोपी को चोर समझकर पकड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोगों ने सैफ अली खान के आरोपी को चोर समझकर पकड़ा था, लेकिन फिर लोगों को लगा कि वो मानसिक रोगी है और उसे छोड़ दिया गया। दावा किया जा रहा है कि यह मामला मुंबई पूर्व उपनगर का है, जहां आरोपी शख्स ने चोरी करने की कोशिश की थी। इसी कड़ी में आरोपी शख्स की नई तस्वीर भी सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan का ताजा हेल्थ अपडेट क्या? अस्पताल से कब होंगे डिस्चार्ज, डॉक्टर ने बताया

First published on: Jan 18, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें