---विज्ञापन---

मुंबई

सेना की वर्दी में घूम रहे फर्जी जवान को पुणे पुलिस ने पकड़ा, बरामद सामान देख मिलिट्री दंग

महाराष्ट्र के पुणे जिले से मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुणे सिटी पुलिस की टीम ने सेना की वर्दी में घूम रहे एक फर्जी जवान को गिरफ्तार किया है। इसके बारे में मिलिट्री इंटेलिजेंस को खुफिया सूचना मिली थी।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 29, 2025 09:49
Pune News

महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने सेना की वर्दी में घूम रहे एक फर्जी जवान को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी जवान को एक तेज और समन्वित अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जिसके तहत दक्षिणी कमान की मिलिट्री इंटेलिजेंस, मिलिट्री पुलिस यूनिट और पुणे सिटी पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी जवान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपी खुद को सेना का जवान बताकर लोगों को गुमराह करता था।

---विज्ञापन---

ऐसे पकड़ा गया फर्जी जवान

संयुक्त टीम में शामिल पुणे सिटी पुलिस के लष्कर पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबीर से पुख्ता खुफिया सूचना मिली थी कि पुणे के कैंटोनमेंट क्षेत्र में एक व्यक्ति की गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं। सूचना के आधार पर मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुणे मिलिट्री पुलिस ने लष्कर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया और आरोपी पर निगरानी रखी। जानकारी की पुष्टि करने के बाद 28 मई को बिशप स्कूल के पास से दोपहर करीब 2:00 बजे गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के पास से क्या मिला?

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक भोसले के रूप में हुई है, जो खुद को सेना का सेवाकालीन जवान बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से सेना की वर्दी से संबंधित कई सामान बरामद हुए, जिनमें 2 सेट कॉम्बैट ड्रेस, एक जोड़ी डीएमएस बूट, एक हरी बेल्ट, ‘अभिषेक भोसले’ नाम की नेम प्लेट, एक फर्जी पहचान पत्र, कॉम्बैट टी-शर्ट, एक पीक कैप, एक कॉम्बैट कैप, एक स्कार्फ जैसे और कई सामान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई में BMC के एक्शन से खलबली, 4 पंपिंग स्टेशनों के संचालकों पर लगा जुर्माना

लष्कर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 168 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

First published on: May 29, 2025 09:49 AM

संबंधित खबरें