PM Modi In Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं। उन्होंने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की सवारी की, छात्रों से बातचीत की। मेट्रो की सवारी के लिए प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर अपना टिकट खरीदा।
प्रधानमंत्री नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, 2 मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और नागपुर AIMMS का अनावरण किया। एक स्थानीय का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे कई सपने सच हुए हैं एक अन्य स्थानीय का कहना है कि इन विकास कार्यों पर गर्व है, इतने लंबे समय के बाद कुछ अच्छा हो रहा है।
Maharashtra | PM Narendra Modi takes a ride on Nagpur Metro from Freedom Park to Khapri, interacts with students
PM purchased his ticket at Freedom Park station of the Nagpur Metro. pic.twitter.com/3bL34qk3LW
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 11, 2022
नागपुर में सार्वजनिक समारोह में, वे नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, जिन्हें क्रमश: लगभग 590 करोड़ रुपये और 360 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सरकारी रखरखाव डिपो, अजनी (नागपुर) और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेर खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं को क्रमश: करीब 110 करोड़ रुपये और करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
नागपुर को देंगे कई सौगातें
पीएम मोदी महाराष्ट्र के नागपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद एम्स, समृद्धि मार्ग समेत कई सौगातें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी।
प्रधानमंत्री नागपुर दौरे के दौरान नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी नागपुर और शिर्डी को आपस में जोड़ने वाले समृद्धि मार्ग के पहले फेज का उद्घाटन और नागपुर में नवनिर्मित AIIMS देश को समर्पित करेंगे।