---विज्ञापन---

मुंबई

जितेंद्र आव्हाड के करीबी नितिन देशमुख कौन हैं? जिनकी गिरफ्तारी के बाद धरने पर बैठे विधायक

Nitin Deshmukh arrested: महाराष्ट्र विधानसभा में मारपीट को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनसीपी विधायक के करीबी नितिन देशमुख को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद एनसीपी विधायक धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 18, 2025 10:33
Jitendra Awhad aide arrest
धरने पर बैठे एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड और इनसेट में नितिन देशमुख (Pic Credit-News24)

Jitendra Awhad aide arrest: महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार रात को हुई मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नितिन देशमुख को अरेस्ट कर लिया। देशमुख एनसीपी एसपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के करीबी सहयोगी है। इसके बाद गिरफ्तारी के विरोध में जितेंद्र आव्हाड ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन किया। इस दौरान विधायक पुलिस की जीप के सामने सो गए। इसके बाद आव्हाड अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए थाने भी पहुंचे।

धरने पर बैठै जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस ने पीड़त को ही अरेस्ट कर लिया है। इसको लेकर विरोध किया जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं नितिन देशमुख कौन हैं?

---विज्ञापन---

कौन हैं नितिन देशमुख?

नितिन देशमुख पिछले करीब 15 सालों से एनसीपी से जुड़े हुए हैं। वे घाटकोपर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा वे एनसीपी एसपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के करीबी माने जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हुई झड़प पर क्या बोले स्पीकर? सामने आई झगड़े की असली वजह

---विज्ञापन---

आव्हाड ने किया आंदोलन

विधानसभा की लॉबी में गुरुवार को एनसीपी (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख की पिटाई बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर के कार्यकर्ताओं ने की। पिटाई के बाद पुलिस एक्शन में आई और पिटे नितिन देशमुख को गिरफ्तार किया।उसके बाद विधान भवन परिसर में गुरुवार देर रात उस समय अचानक तनाव का माहौल बन गया जब एनसीपी विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने अपने कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया।

पुलिस पर लगाया ये आरोप

एक-एक कर एनसीपी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और विधायक आव्हाड के साथ आंदोलन करने लगे। जिस जीप में अपने कार्यकर्ता नितिन देशमुख को पुलिस ले जा रही थी, उसी जीप के सामने लेटकर आव्हाड ने आंदोलन किया। जितेंद्र आव्हाड का आरोप है कि मारपीट करने वालों को कार्रवाई से बचाया जा रहा है, जबकि पीड़ित नितिन देशमुख को ही गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी के खिलाफ आव्हाड ने विधान भवन परिसर में आंदोलन छेड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः बाल नोचे, शर्ट फाड़ी और मारे चांटे… महाराष्ट्र विधानसभा की लॉबी में भिड़े विधायकों के कार्यकर्ता

First published on: Jul 18, 2025 08:52 AM