---विज्ञापन---

Maharashtra Politics: ‘हां, सरकार बनाने के लिए BJP से हुई थी बात…’, फडणवीस के दावे पर शरद पवार का बड़ा खुलासा

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 2019 में महाराष्ट्र में हुए हाइवोल्टेज राजनीतिक ड्रामे पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में सरकार बनाने के लिए उस वक्त बीजेपी के साथ बात हुई थी। शरद […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 29, 2023 19:59
Share :
NCP Chief Sharad Pawar, Devendra fadnavis, 2019 Maharashtra Government, Maharashtra Politics
Sharad Pawar NCP

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 2019 में महाराष्ट्र में हुए हाइवोल्टेज राजनीतिक ड्रामे पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में सरकार बनाने के लिए उस वक्त बीजेपी के साथ बात हुई थी।

शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने विकेट दी तो हमले विकेट उखाड़ ली। गेंदबाज को अगर कोई अपना विकेट दिखा रहा है तो उसे वह कैसे छोड़ेगा। फडणवीस को बेकार की टिप्पणियां करने के बजाय महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

फडणवीस बोले- अब मैं भी गुगली फेंकूगा

शरद पवार के बयान के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं शरद पवार के मुंह पर सारा सच ले आया लेकिन यह आधा सच है। मैं भी गुगली फेंकूगा और बाकी सच सामने लाऊंगा। तब भी शरद पवार मेरी बात से सहमत होंगे।

फडणवीस इंटरव्यू में कही थी ये बात

देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में 80 घंटे वाली अपनी सरकार के बारे में कई खुलासे किए। फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने भाजपा के साथ हाथ मिलाया था और ये सब उनके चाचा शरद पवार की सहमति के बाद ही हुआ था। लेकिन फिर अचानक पवार साहब पीछे हट गए। जब उद्धव ठाकरे ने हमारा फोन उठाना बंद कर दिया तो हम समझ गए कि वह हमारे पास नहीं आ रहे हैं, बल्कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी के पास जा रहे हैं, वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

अजित पवार ने बतौर डिप्टी सीएम ली थी शपथ

साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। बाद में अचानक राजभवन में एक गुप्त समारोह में फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में और राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। हालांकि, ये सरकार केवल 80 घंटे ही चली थी।

बाद में ठाकरे ने राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाई। अगले साल एकनाथ शिंदे ने शिव सेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी में विभाजन हुआ और एमवीए सरकार का पतन हो गया। 30 जून, 2022 को शिंदे ने मुख्यमंत्री जबकि फड़णवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें: दुर्भाग्यपूर्ण कि सरकार मुझे रोक रही, मणिपुर में रोके जाने पर राहुल गांधी ने केंद्र पर किया हमला, मोइरांग दौरा रद्द

First published on: Jun 29, 2023 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें