---विज्ञापन---

Mumbai Local Trains: मुंबई लोकल ट्रेनें 2 लाइनों पर 27 घंटे के लिए रहेंगी बंद, 37 लाख लोग प्रभावित होंगे

Mumbai Local Trains: मध्य रेलवे (Central Railway) दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच ब्रिटिश काल के कर्नाक ब्रिज (Carnac Bridge) को तोड़ने के लिए आज रात से 27 घंटे का मेगा ब्लॉक करेगा। इस दौरान सेंट्रल और हार्बर लाइन की कई मुंबई लोकल ट्रेन और […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 19, 2022 13:08
Share :
train rush

Mumbai Local Trains: मध्य रेलवे (Central Railway) दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच ब्रिटिश काल के कर्नाक ब्रिज (Carnac Bridge) को तोड़ने के लिए आज रात से 27 घंटे का मेगा ब्लॉक करेगा। इस दौरान सेंट्रल और हार्बर लाइन की कई मुंबई लोकल ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी

सेंट्रल रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मेगा ब्लॉक 19 नवंबर को रात 11 बजे शुरू होगा और 21 नवंबर को 2 बजे समाप्त होगा, जिसके कारण इस अवधि के दौरान मुंबई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस मेगा ब्लॉक से रोजाना 37 लाख से अधिक लोकल ट्रेन यात्रियों के साथ-साथ बाहरी ट्रेनों से यात्रा करने वालों के प्रभावित होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

बता दें कि 1,800 से अधिक लोकल ट्रेन सेवाएं मध्य रेलवे के मुंबई नेटवर्क पर संचालित होती हैं, जिसमें ‘हार्बर’ और ‘मेन’ ​​लाइनें शामिल हैं, जो दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी से निकलती हैं।

1866-67 में बनाया गया था कर्नाक ब्रिज

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पुल 1866-67 में बनाया गया था और 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB) की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा असुरक्षित घोषित किया गया था, हालांकि भारी वाहनों की आवाजाही को 2014 में ही रोक दिया गया था।

विज्ञप्ति में सेंट्रल रेलवे ने कहा, “इस साल सितंबर के महीने में सड़क यातायात के लिए असुरक्षित घोषित किए गए कर्नाक ब्रिज को हटाने के लिए ब्लॉक किया जाएगा।” अधिकारियों ने कहा कि लोहे के पुल का एक बड़ा हिस्सा पहले ही गिराया जा चुका है, इसलिए ब्लॉक के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के लोहे के स्ट्रक्चर को ही काटकर रोड क्रेन की मदद से हटाया जाएगा।

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को ध्वस्तीकरण कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

ये रूट भी होगा प्रभावित

सेंट्रल रेलवे रूट की मेन लाइन (सीएसएमटी से कसारा/खोपोली) पर सीएसएमटी और बायकुला स्टेशनों के बीच 17 घंटे के लिए ब्लॉक संचालित किया जाएगा। इसका मतलब है कि सीएसएमटी और भायखला स्टेशन के बीच 20 नवंबर को शाम चार बजे से शनिवार रात 11 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी।

हार्बर लाइन (सीएसएमटी-गोरेगांव/पनवेल) पर सीएसएमटी और वडाला स्टेशनों के बीच 21 घंटे के लिए ब्लॉक संचालित किया जाएगा। सीएसएमटी और वडाला स्टेशनों के बीच 20 नवंबर को रात 8 बजे से शनिवार रात 11 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। मेल-एक्सप्रेस यार्ड लाइनें 27 घंटे के बाद यानी 21 नवंबर को सुबह 2 बजे उपलब्ध कराई जाएंगी।

ब्लॉक के दौरान इन रूट से जाएंगी ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए मेनलाइन पर भायखला, परेल, कुर्ला, दादर और ठाणे, कल्याण और कर्जत-कसारा स्टेशनों के बीच जबकि हार्बर लाइन पर वडाला से पनवेल और गोरेगांव स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें चलेंगी।

सीआर ने विज्ञप्ति में कहा कि चूंकि हमारे पास बायकुला, परेल, दादर, कुर्ला और वडाला स्टेशनों पर ट्रेनों के रिवर्सल के लिए सीमित प्लेटफॉर्म हैं, इसलिए हम ट्रेनों को कम फ्रीक्वेंसी पर चलाएंगे।” सेंट्रल रेलवे यात्रियों से उपनगरीय स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ से बचने का भी अनुरोध किया है। कहा गया है कि ब्लॉक अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नागरिक परिवहन निकायों से अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध किया है और वे ऐसा करने के लिए सहमत हो गए हैं।

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद्द

यातायात की भीड़ से बचने के लिए, 18 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और दादर, पनवेल पुणे और नासिक स्टेशनों पर 68 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को या तो शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार और रविवार के साथ-साथ रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात के दौरान, मध्य रेलवे मुलुंड और ठाणे के बीच कोपरी में शुरू होने वाले आरओबी गर्डर्स के लिए दो घंटे से अधिक समय के लिए एक विशेष यातायात और पावर ब्लॉक भी रहेगा।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 19, 2022 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें