---विज्ञापन---

मुंबई फिल्म सिटी में बड़ा हादसा, टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी भीषण आग

Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई फिल्म सिटी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सेट पर भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 10, 2023 18:18
Share :
Mumbai, Maharashtra, Mumbai Film City, Fire Incident In Mumbai, TV Serial, Gum Hain Kisi Ke Pyar Men, Goregaon film city
आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई फिल्म सिटी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सेट पर भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

---विज्ञापन---

तीन सेट जलकर हुए राख

जानकारी है कि गोरेगांव पूर्वी स्थित इस सेट पर लगी आग इतनी भीषण है कि ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। आसमान में धुएं का गुबार उठ रहा है। आग ने आसपास के सेटों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक आग तेरी मेरी दूरियां और अजूनी सीरियल के सेटों तक पहुंच चुकी है।

एक अनुमान के मुताबिक तीनों सेटों पर करीब 10 हजार लोग काम करते हैं। आग लगने के बाद लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे हैं।

आग पर काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी

अग्निकांड से तीनों सेटों पर काफी नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

स्टार्स और कहानी को लेकर विवादों में सीरियल

गुम हैं किसी के प्यार में, टीवी सीरियल काफी लोकप्रिय है। इस सीरियल में नील भट्‌ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा लीड भूमिका में हैं। स्टार्स और कहानी को लेकर यह सीरियल अक्सर विवादों में भी रहता है।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today, 10 March 2023: औंधे मुंह गिरा सोना, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 10, 2023 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें