Mumbai Building Collapses: मुंबई में रविवार को नानावती अस्पताल के पास एक इमारत की बालकनी का बड़ा हिस्सा गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को नानावती अस्पताल के पास सेंट ब्रेज रोड पर हुआ। मुंबई पुलिस ने बताया है कि विले पार्ले गांव के पांच घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस पहुंची थी। बीएमसी की ओर से बताया गया है कि मरने वालों की पहचान प्रिशिला मिसौइता (65 वर्ष) और रोबी मिसौइता (70 वर्ष) के रूप में हुई है।
#UPDATE | Two people named Prishila Misauita (65 years) and Robi Misauita (70 years) were declared brought dead by the doctors. The other injured people are stable. Further details are awaited: BMC
— ANI (@ANI) June 25, 2023
---विज्ञापन---
दूसरे हादसे में चार लोग घायल
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में एक और इसी तरह का हादसा हुआ है। मुंबई के घाटकोपर (पूर्व) के राजावाड़ी कॉलोनी में एक तीन मंजिला इमारत गिरने के बाद कई लोग फंस गए थे। पुलिस और राहत कर्मियों ने सभी को रेस्क्यू करके निकाला है। इस हादसे में चार लोग घायल बताए गए हैं।
बृहन्मुंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग की मुख्य अधिकारी रश्मी लोखंडे ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर तत्काल पहुंची थी। इमारत के अंदर फंसे अन्य लोगों का पता लगाने और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। अभी तक यहां जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट सारंग कुर्वे ने कहा कि हम उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके अंदर फंसे होने की आशंका है। हमारी तीन टीमें मौके पर हैं और बचाव अभियान चला रहा हैं। ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से ढह गया है और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।