---विज्ञापन---

मुंबई

सीमा हैदर मामले में मनसे की एंट्री, कहा- ये तमाशा बंद करो, नहीं तो ‘राड़ा’ हो जाएगा

MNS Over Seema Haider: सीमा हैदर मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की एंट्री हो गई है। मनसे की ओर से सख्त लहजे में कहा गया है कि ये तमाशा बंद करो। हमारी बात नहीं मानी तो ‘राड़ा’ यानी बवाल हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आने वाली सीमा हैदर […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Aug 13, 2023 15:21
MNS opposes Seema Haider film Karachi to Noida
सीमा हैदर की फिल्म और बॉलीवुड में उनकी एंट्री का मनसे ने विरोध किया है।

MNS Over Seema Haider: सीमा हैदर मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की एंट्री हो गई है। मनसे की ओर से सख्त लहजे में कहा गया है कि ये तमाशा बंद करो। हमारी बात नहीं मानी तो ‘राड़ा’ यानी बवाल हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार चर्चा में है। हाल में सीमा को एक फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ ऑफर हुई है।

मामले को लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने सीमा के बॉलीवुड में एंट्री का कड़ा विरोध किया है। मनसे के महासचिव और महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने चेताया है कि अगर किसी भी प्रोड्यूसर ने सीमा को अपनी फिल्म में एक्टिंग का चांस दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

बोले- हमारी बात नहीं मानी तो बवाल होगा

अमेय खोपकर ने कहा है कि राष्ट्रविरोधी फिल्म प्रोड्यूसर्स को आखिर क्यों शर्म नहीं आती? उन्होंने कहा कि हमारी चेतावनी को हल्के में न लें। अगर बात नहीं मानोगे तो राडा हो जाएगा। बता दें कि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर दिया है।

सीमा और प्रोड्यूसर की हुई मुलाकात

बता दें कि अमित जानी ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जानी फायरफॉक्स’ में एक्टिंग का ऑफर दिया है। जानी ने कुछ महीने पहले मुंबई में ऑफिस खोला है। सीमा हैदर के अलावा वे उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल मर्डर केस पर भी फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘ट्रेलर’ है।

First published on: Aug 13, 2023 02:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.