MNS Over Seema Haider: सीमा हैदर मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की एंट्री हो गई है। मनसे की ओर से सख्त लहजे में कहा गया है कि ये तमाशा बंद करो। हमारी बात नहीं मानी तो ‘राड़ा’ यानी बवाल हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार चर्चा में है। हाल में सीमा को एक फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ ऑफर हुई है।
मामले को लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने सीमा के बॉलीवुड में एंट्री का कड़ा विरोध किया है। मनसे के महासचिव और महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने चेताया है कि अगर किसी भी प्रोड्यूसर ने सीमा को अपनी फिल्म में एक्टिंग का चांस दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तानी नागरिकाला भारतीय चित्रपटसृष्टीत कोणतंही स्थान असता कामा नये, या आमच्या भूमिकेवर आम्ही ठाम आहोत. सीमा हैदर ही पाकिस्तानी महिला सध्या भारतात आहे. ती ISI एजंट आहे अशा बातम्याही पसरल्या होत्या. आमच्या इंडस्ट्रीमधील काही उपटसुंभ प्रसिद्धीसाठी त्याच सीमा हैदरला अभिनेत्री…
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) August 12, 2023
---विज्ञापन---
बोले- हमारी बात नहीं मानी तो बवाल होगा
अमेय खोपकर ने कहा है कि राष्ट्रविरोधी फिल्म प्रोड्यूसर्स को आखिर क्यों शर्म नहीं आती? उन्होंने कहा कि हमारी चेतावनी को हल्के में न लें। अगर बात नहीं मानोगे तो राडा हो जाएगा। बता दें कि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर दिया है।
सीमा और प्रोड्यूसर की हुई मुलाकात
बता दें कि अमित जानी ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जानी फायरफॉक्स’ में एक्टिंग का ऑफर दिया है। जानी ने कुछ महीने पहले मुंबई में ऑफिस खोला है। सीमा हैदर के अलावा वे उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल मर्डर केस पर भी फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘ट्रेलर’ है।