---विज्ञापन---

नवी मुंबई में शख्स ने व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर में लगाई औरंगजेब की फोटो, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Maharashtra News: नवी मुंबई में औरंगजेब की तस्वीर को व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के आउटलेट में काम करता है। पुलिस के अनुसार, अमरजीत सुर्वे की ओर से […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 12, 2023 08:37
Share :
maharashta violence, aurangzeb, aurangzeb case in maharashtra, mughal emperor, aurangzeb news

Maharashtra News: नवी मुंबई में औरंगजेब की तस्वीर को व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के आउटलेट में काम करता है।

पुलिस के अनुसार, अमरजीत सुर्वे की ओर से एक मामला दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता की ओर से एक स्क्रीनशॉट दिया गया था जिसमें आरोपी ने कथित तौर पर औरंगज़ेब की फोटो को अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर के रूप में लगाया था। शिकायतकर्ता अमरजीत एक हिंदू संगठन का सदस्य है और उसने आरोपी से औरंगज़ेब की तस्वीर को हटाने के लिए कहा था।

---विज्ञापन---

जब तस्वीर नहीं हटाई तो दर्ज कराया मामला

आरोपी ने प्रोफाइल पिक्चर हटाने का वादा किया था। इसके बावजूद फोटो हटाया नहीं गया तो अमरजीत ने आरोपी के खिलाफ नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तब भारतीय दंड की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण आदि) और 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत शिकायत दर्ज की।

पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया, पूछताछ की गई और फिर रिहा कर दिया गया। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि मुगल बादशाह औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं भड़क उठी हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 12, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें