Maharashtra Violent Clash: अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
वहीं, अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा कि शहर में धारा 144 लागू किया गया है। अकोला एसपी संदीप घुगे ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव व्याप्त हो गया। पथराव हुआ, वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। एक को सिविल अस्पताल में मृत लाया गया था, लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 2 पुलिसकर्मियों सहित 8 घायल हैं और खतरे से बाहर हैं।
Maharashtra | A violent clash erupted between two groups over a minor dispute in the Old City police station area of Akola on Saturday
"Violent clash erupted between two groups over a minor dispute. Some Vehicles have been damaged by the violent mob. The situation is now under… pic.twitter.com/1UXEkEEAjZ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 14, 2023
इन इलाकों में अचानक लोग सड़कों पर उतरे
बताया जा रहा है कि पुराने शहर के हरिहर पेठ, पोला चौक, जय हिंद चौक इलाकों में एक समूह बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आया। उन्होंने बाइक और ऑटोरिक्शा को निशाना बनाया और भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पत्थर भी फेंके।
मामले को बढ़ता देख एसपी ने पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुराने शहर की घेराबंदी कर दी गई। फिर भी दंगाई शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे। दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर और ईंटें फेंकी जा रही थी।
#UPDATE | Tension prevailed between the two communities over hurting religious sentiments. Stone pelting happened, vehicles were also damaged. Heavy police deployment is there in the city. (Klonopin) One was brought dead to Civil Hospital, but we are investigating it. As of now, 26 people… pic.twitter.com/oZ8UZKafnA
— ANI (@ANI) May 14, 2023
डिप्टी सीएम ने पुलिस को सख्ती से निपटने के दिए आदेश
इस बीच बवाल की सूचना पर विधायक रणधीर सावरकर ओल्ड सिटी थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शांति की अपील की। दंगों को नियंत्रित करने के लिए अमरावती से एसआरपीएफ के जवानों को बुलाया गया था। इस घटना के बारे में राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को सूचित करने के बाद उन्होंने पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने का भी निर्देश दिया और किसी से भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की।