Maharashtra hospital doctor death: महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के सरकारी अस्पताल की डॉक्टर गुरुवार रात एक होटल के कमरे में कथित तौर पर मृत मिली. उसकी हथेली पर लिखे नोट के कारण यह मामला सुसाइड का नजर आया. नोट में महिला डाक्टर ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी पिछले पांच महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. शिकायत के बावजूद उसकी सुनवाई न होने के कारण उसे सुसाइड के लिए मजबूर होना पड़ा. अब उस डाक्टर की की चचेरी बहन ने दावा किया है कि उस पर झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने का दबाव डाला गया था. चचेरी बहन ने आगे बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की गई डॉक्टर की शिकायतों का कोई जवाब नहीं मिला.
VIDEO | Satara Woman Doctor Suicide: Maharashtra Minister Pankaja Munde said, "I was not able to see the entire incident, but what I saw in the news this morning was very disturbing. I have complete faith in our Chief Minister (Devendra Fadnavis), who is also the Home Minister.… pic.twitter.com/ZlN1DrM1LH
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
आरोपी अफसरों को सस्पेंड करो: मुख्यमंत्री फड़णवीस
सतारा ज़िले की डाक्टर की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने संज्ञान लिया और मामले की जांच कर आरोपी अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. वहीं, महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए सतारा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं.
VIDEO | 'All proceedings have been completed", says Maharashtra CM Devendra Fadnavis on the alleged suicide of a woman doctor in Satara district.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3794yt2U45---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
उन पर पुलिस और काफ़ी राजनीतिक दबाव
पुलिस अफसर पर गंभीर आरोप लगाकर जान देने वाली डॉक्टर की चचेरी बहन ने आरोप लगाया कि पिछले साल भी डाक्टर पर पुलिस और राजनीतिक दबाव काफ़ी था, जिसमें उन्हें झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने के लिए मजबूर किया गया. अस्पताल में एक मरीज को भर्ती किए बिना उसकी फिट एंड फाइन रिपोर्ट जारी करने का भी निर्देश दिया गया था. चचेरी बहन ने बताया कि पिछले साल पुलिस-राजनीतिक दबाव का सामना कर रही थी. उस पर झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने का दबाव डाला जा रहा था. उसने शिकायत करने के लिए डीसीपी को पत्र लिखा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
#WATCH | Maharashtra | On a woman doctor's death, allegedly by suicide, Satara District SP Tushar Doshi says, "A woman doctor committed suicide. A note was found written on her palm naming two people, including a police official. A case has been registered against them under… pic.twitter.com/BD42ZJTKqS
— ANI (@ANI) October 24, 2025
सुसाइड नोट में दो अधिकारियों के नाम
Pune, Maharashtra: On the suicide of a female doctor in Phaltan, Special Police Inspector General Sunil Phulari says, "Based on the complaint, a case has been registered against two accused. Two special squads have been formed for interrogation and search, the PSI involved has… pic.twitter.com/Efz8n3LXGD
— IANS (@ians_india) October 24, 2025
सुसाइड नोट में दो अधिकारियों के नाम थे, सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने पर बार-बार यौन उत्पीड़न का आरोप है, जबकि दूसरे अधिकारी प्रशांत बनकर पर कई महीनों तक मानसिक उत्पीड़न का आरोप है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप दर्ज किए गए हैं. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या मेडिकल रिकॉर्ड में बदलाव करने के लिए अनुचित दबाव डालने से उसकी मौत हुई. रिश्तेदारों का कहना है कि उसने मदद मांगी, लेकिन उच्च अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली.










