---विज्ञापन---

मुंबई

PUNE: मस्जिद पर पथराव के बाद दो समुदाय भिड़े, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, स्थिति तनावपूर्ण

Pune mosque clash: पुणे के दौंड में मस्जिद पर पथराव के बाद दो समुदायों के बीच भिड़ंत हो गई। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करनेे लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल हालात तनावपूर्ण है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Aug 1, 2025 17:16
pune communal violence
पुणे के दौंड में हिंसा के भागती भीड़ (Pic Credit-News24)

Pune communal tension: महाराष्ट्र के पुणे से पथराव की खबर सामने आई है। पुणे जिले के दौंड तालुका में एक मस्जिद पर पथराव की घटना के बाद दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इससे पहले 26 जुलाई को यवत रेलवे स्टेशन के पास एक शिव मंदिर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया था। इसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था। जिस जगह पर यह घटना हुई है वह दौंड क्षेत्र में आता है जोकि पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र है। इस क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम आबादी बराबर में रहती है।

मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। 

---विज्ञापन---

लोगों ने बंद कराया बाजार

पूरा मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। शुक्रवार सुबह पुणे के दौंड के यवत गांव में एक समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए। इसके बाद एक समुदाय के लोगों ने दोपहर तक यवत क्षेत्र का साप्ताहिक बाजार बंद करा लिया। दूसरी ओर कुछ लोगों ने बाइकों को आग के हवाले कर दिया।

मामले में यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक का नाम सय्यद है उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस की तैयाती की गई है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर काबू किया जा सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Malegaon Bomb Blast Case: ‘स्वतंत्र रूप से दायर करेंगे अपील’, फैसले के खिलाफ पीड़ित परिवारों का अगला कदम क्या?

26 जुलाई को भी यवत में हुआ था तनाव

26 जुलाई को यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान की घटना अभी ताजा ही थी, और अब इस नई घटना ने इलाके में तनाव और बढ़ा दिया है।

आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक यवत के सहकार नगर क्षेत्र में रहता है। पोस्ट के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सहकार नगर पहुंचकर उसके घर में तोड़फोड़ की। हालांकि पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से कोई बड़ी अनहोनी टल गई, लेकिन यवत क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

सभी लोग संयम बनाए रखें- सुप्रिया सुले

पुणे की घटना पर एनसीपी एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि दौंड तालुका के यवत क्षेत्र में दो गुटों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। मेरी नागरिकों से विनम्र अपील है कि कृपया सभी लोग मिलकर संयम बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। शांति बनाए रखने और अपने क्षेत्र को पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

लड़के को हिरासत में लिया था- एसपी

वहीं घटना पर एसपी संदीप सिंह गिल ने कहा कि यहां यावत गांव में, 12-12.30 बजे के आसपास, पुलिस को यह जानकारी मिली कि एक युवा लड़के ने अपने व्हाट्सएप/फेसबुक पर एक आपत्तिजनक स्थिति पोस्ट की। शिकायत के बाद, लड़के को पुलिस स्टेशन में लाया गया था। कार्रवाई शुरू की गई थी।

ये भी पढ़ेंः मालेगांव ब्लास्ट में सभी आरोपी बरी, प्रज्ञा ठाकुर-कर्नल पुरोहित समेत 7 लोगों पर क्या आरोप थे?

First published on: Aug 01, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें