---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra Politics: ‘मैं भाजपा की लेकिन भाजपा मेरी नहीं…’, क्यों इतनी खफा हैं पंकजा मुंडे? सांसद बहन पहलवानों के समर्थन में उतरीं

Maharashtra Politics: भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और बीजेपी की सचिव पंकजा मुंडे ने बुधवार को अपनी पार्टी को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली में भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय समाज पक्ष के कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा, ‘मैं किसी चीज से नहीं डरती। डरना हमारे खून में नहीं […]

Author Edited By : Vinod Jagdale Updated: Jun 1, 2023 13:04
Maharashtra Politics, Pankaja Gopinath Munde, BJP
Pankaja Gopinath Munde

Maharashtra Politics: भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और बीजेपी की सचिव पंकजा मुंडे ने बुधवार को अपनी पार्टी को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली में भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय समाज पक्ष के कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा, ‘मैं किसी चीज से नहीं डरती। डरना हमारे खून में नहीं है। अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने जाउंगी। मुझे स्वार्थ, आशा और इच्छा नहीं है। मैं बीजेपी की हूं, लेकिन बीजेपी मेरी थोड़ी है। बीजेपी एक बड़ी पार्टी है।’ अहिल्यादेवी होलकर की जयंती के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित पंकजा मुंडे ने यह बात कही।

बता दें कि राष्ट्रीय समाज पक्ष देवेंद्र फडणवीस सरकार में सत्ता में शामिल था। पार्टी के मुखिया महादेव जानकर कैबिनेट मंत्री भी बने थे। अब यही जानकर खुद को पंकजा का भाई बताकर कह रहे हैं कि पंकजा सीएम होंगी, लेकिन समाज का भला नहीं होगा। क्योंकि वो जिस पार्टी में है उस पार्टी में रिमोट किसी और के पास होगा। यानी जानकर भी चाहते हैं कि पंकजा महाराष्ट्र की पहली महिला सीएम बनें, लेकिन मौजूदा पार्टी से नहीं।

---विज्ञापन---

तो नाराजगी की ये रही वजह?

पंकजा मुंडे के स्वामित्व वाली एक चीनी फैक्ट्री पर 14 अप्रैल, 2023 को माल एवं सेवा कर (GST) के अधिकारियों ने छापा मारा। यह छापा कथित रूप से जीएसटी चोरी को लेकर था। जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी के बाद पंकजा मुंडे ने कहा, ‘मैंने जीएसटी अधिकारियों से बात की। मैंने उनसे पूछा कि अचानक से ऐसा कदम क्यों उठाया गया। उनका जवाब था कि ऊपर से एक आदेश था।’

छापेमारी के बाद उद्धव की शिवसेना पंकजा की मदद के लिए आगे आई थी और आरोप लगाया गया था कि पंकजा को परेशान करने के लिए यह कदम उठाया गया है। संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के जो अच्छे दिन आये हैं वो गोपीनाथ मुंडे की देन है। पंकजा को परिणामों की चिंता करे बगैर फैसला लेना चाहिए तो ही अस्तित्व बचा रहेगा।

---विज्ञापन---

छोटी बहन पहलवानों के समर्थन में उतरी

पंकजा की छोटी बहन और बीड से लोकसभा सांसद प्रीतम मुंडे ने दिल्ली में जारी पहलवानों के आंदोलन को लेकर कहा कि एक सांसद नहीं बल्कि महिला होने के नाते उन्हें महिला पहलवानों के प्रति आस्था है। उनसे संवाद की जरूरत थी और उनसे संवाद करने के लिए कोई नहीं गया। सांसद प्रीतम मुंडे का यह बयान भाजपा के खिलाफ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: बनेगा न्यायिक आयोग, CBI भी करेगी जांच, इंफाल में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया शांति प्लान

First published on: Jun 01, 2023 01:04 PM

संबंधित खबरें