---विज्ञापन---

‘फडणवीस जी आप क्या खुलासा करेंगे…सरकार में गुनहगार बैठे हैं’, डिप्टी सीएम के बयान पर संजय राउत का पलटवार

Sanjay Raut On Devendra Fadnavis : शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपके मंत्रिमंडल में दादाजी भुसे नाम के एक व्यक्ति हैं, वह उस आदमी को शिवसेना में लाए थे और उसे आपने, अपना 'खास आदमी' कहा था।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 22, 2023 12:36
Share :
sanjay-raut

Sanjay Raut On Devendra Fadnavis  : ड्रग माफिया ललित पाटिल की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के ठाकरे गुट पर हमले पर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, इस आदमी (ललित पाटिल) का शिवसेना से कोई संबंध नहीं है। आपके मंत्रिमंडल में दादाजी भुसे नाम के एक व्यक्ति हैं, वह उस आदमी को शिवसेना में लाए थे और उसे अपना ‘खास आदमी’ कहा था।


बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शुक्रवार को ड्रग डॉन ललित पाटिल को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि पाटिल एक शिवसेना-यूबीटी नेता था, जिसे पहली बार दिसंबर 2020 में पकड़ा गया था, फड़णवीस ने कहा कि उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था, जल्द ही इस संबंध में कई खुलासे करेंगे, जिससे सरकार पर आरोप लगाने वाले चुप हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

‘फड़णवीस से कहो अपनी इंटेलिजेंस मजबूत करें’

उन्होंने कहा था कि वह आदमी भाजपा में जा रहा था, लेकिन वह उसे यहां ले आए… वह कभी भी शिव सेना का सदस्य नहीं बना। फड़णवीस से कहो अपनी इंटेलिजेंस मजबूत करें नहीं तो हमास जैसी स्थिति हो जाएगी। राउत ने आगे कहा कि इजराइल को लगा कि उसकी इंटेलिजेंस मजबूत है, हमला कैसे कर सकता है…आप भी सोचते हैं कि आपकी इंटेलिजेंस मजबूत है, लेकिन आप नहीं जानते कि आपकी पीठ के पीछे क्या होता है, हमें मालूम है आपके मन के अंदर जो निराशा का तूफान है वह हमें पता है हम उनको पहचानते हैं।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 22, 2023 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें