Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत गर्माई हुई है। दिल्ली में शिवसेना (शिंदे) सुप्रीमो एकनाथ शिंदे को जब से एनसीपी (शरद) सुप्रीमो शरद पवार ने सम्मान किया है, तभी से महा विकास अघाड़ी के नेता उन पर सवाल उठा रहे हैं। अब शिंदे गुट के नेता शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। शरद पवार के घर पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत, सांसद नरेश म्हस्के मिलने के लिए पहुंचे हैं। हालांकि मुलाकात की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। मंगलवार को शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ें:पत्नी की सहमति के बिना अप्राकृतिक संबंध बनाना अपराध है या नहीं, जानें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसला
बता दें कि शरद पवार और एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में आयोजित मराठी साहित्य सम्मेलन में शिरकत की थी। इसी दौरान एनसीपी (शरद) सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मंच पर सम्मानित किया था। शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार प्रदान किया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल दिख रही है।
VIDEO | “I would like to thank the organisers for giving me (Mahadji Shinde) Rashtriya Gaurav Award,” says Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde (@mieknathshinde) on receiving Mahadji Shinde Rashtriya Gaurav Award from NCP (SP) president Sharad Pawar at New Maharashtra Sadan in… pic.twitter.com/T9Z4UpyWvX
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 11, 2025
संजय राउत ने उठाए थे सवाल
शिंदे का सम्मान करने पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सवाल उठाए थे। राउत ने कहा था कि शरद पवार को ऐसा नहीं करना चाहिए था। महाराष्ट्र की राजनीति अलग दिशा में जा रही है, राजनीति में कौन किसके साथ है, फिलहाल समझना मुश्किल हो रहा है? शरद पवार को एकनाथ शिंदे के साथ मंच शेयर नहीं करना चाहिए था। राउत ने कहा था कि शरद पवार ने एकनाथ शिंदे नहीं, बल्कि एक तरह से अमित शाह का सत्कार किया है। मराठी साहित्य सम्मेलन के नाम पर किसी का भी सत्कार करना ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें:कौन हैं सज्जन कुमार? जिन्हें दो सिखों की हत्या के मामले में ठहराया गया दोषी
कयासों का दौर तब तेज हो गया था, जब कार्यक्रम के दौरान पवार और शिंदे ने ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की थी। ठाणे के विकास को लेकर शरद ने एकनाथ शिंदे की प्रशंसा की थी। वहीं, शिंदे ने पवार को राजनीतिक गुगली फेंकने में एक्सपर्ट बताया था। अब दोनों गुटों के नेताओं की मुलाकात के बाद सियासत में तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगी हैं।