---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra: मंत्री जयकुमार गोरे के बेटे के बाइक स्टंट का वीडियो वायरल, विपक्ष ने उठाए सवाल

ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे के बेटे का बाइक स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। उनके बेटे आदित्यराज का सतारा-कोल्हापुर रोड पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया है।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 1, 2025 13:34
mumbai news
mumbai news

महाराष्ट्र के ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे के बेटे का बाइक स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है। भैया पाटिल ने इस स्टंट वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद आलोचना के चलते जयकुमार गोरे के बेटे आदित्यराज गोरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह स्टंट वीडियो डिलीट कर दिए हैं। बता दें, महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर सातारा-कोल्हापुर के बीच ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे के बेटे आदित्यराज ने अपने लाखों रुपए की विदेशी बाइक के जरिए जानलेवा स्टंट करके खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को खतरे में डाला।

---विज्ञापन---

मंत्री गोरे के बेटे ने अपने जानलेवा स्टंट के वीडियो रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए। मंत्रीजी का बेटा जो विदेशी बाइक चला रहा था, उसकी नंबर प्लेट भी गायब है। इस पूरे मामले पर पुलिस और आरटीओ विभाग चुप्पी साधे बैठा है। इस मामले को सोशल मीडिया में उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भैया पाटील का कहना है कि क्या महाराष्ट्र राज्य सरकार ने जयकुमार गोरे के बेटे के लिए अलग से नियम और कानून बनाए हैं? अगर आम इंसान ऐसा काम करता है, तो उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाती है और उसे भारी जुर्माना या 3 महीने तक की सजा हो सकती है।

कौन हैं मंत्री जयकुमार गोरे?

महाराष्ट्र के ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे हैं। पहले यह कांग्रेस में थे, लेकिन बाद में बीजेपी जॉइन की थी। कुछ साल पहले इन्होंने एक महिला को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी थीं। मामला पुलिस और कोर्ट पहुंचा, कुछ दिनों तक गोरे को जेल में गुजारना पड़ा था। इसके बाद में कोर्ट से मामला खत्म हुआ। महाराष्ट्र विधान सभा के बजट सत्र में इस मामले को उठाया गया था। इस मामले में मंत्री गोरे से एक करोड़ रुपये की फिरौती लेते समय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक, यह वही महिला है जिसे गोरे ने अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी थीं।

ये भी पढ़ें- काका आहेत का? फर्राटेदार मराठी बोलने वाला कौवा; होश उड़ा देगा वीडियो

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Apr 01, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें