महाराष्ट्र के ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे के बेटे का बाइक स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है। भैया पाटिल ने इस स्टंट वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद आलोचना के चलते जयकुमार गोरे के बेटे आदित्यराज गोरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह स्टंट वीडियो डिलीट कर दिए हैं। बता दें, महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर सातारा-कोल्हापुर के बीच ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे के बेटे आदित्यराज ने अपने लाखों रुपए की विदेशी बाइक के जरिए जानलेवा स्टंट करके खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को खतरे में डाला।
ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे यांचा मुलगा आदित्यराज हा सातारा कोल्हापूर रोडवर जीवघेणे स्टंट करून स्वतः सोबत इतर लोकांच्या जिविताला धोका निर्माण करत आहे. या स्टंटचे रील्स लाईव्ह स्वतःच्या सोशल मीडियावर टाकून अशा बेकायदेशीर गोष्टीला प्रोत्साहित केले जात आहे.सदर बाईकला नंबर… pic.twitter.com/kAHXZH74y3
---विज्ञापन---— Bhaiya Patil (@BhaiyaPatil) March 31, 2025
मंत्री गोरे के बेटे ने अपने जानलेवा स्टंट के वीडियो रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए। मंत्रीजी का बेटा जो विदेशी बाइक चला रहा था, उसकी नंबर प्लेट भी गायब है। इस पूरे मामले पर पुलिस और आरटीओ विभाग चुप्पी साधे बैठा है। इस मामले को सोशल मीडिया में उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भैया पाटील का कहना है कि क्या महाराष्ट्र राज्य सरकार ने जयकुमार गोरे के बेटे के लिए अलग से नियम और कानून बनाए हैं? अगर आम इंसान ऐसा काम करता है, तो उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाती है और उसे भारी जुर्माना या 3 महीने तक की सजा हो सकती है।
कौन हैं मंत्री जयकुमार गोरे?
महाराष्ट्र के ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे हैं। पहले यह कांग्रेस में थे, लेकिन बाद में बीजेपी जॉइन की थी। कुछ साल पहले इन्होंने एक महिला को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी थीं। मामला पुलिस और कोर्ट पहुंचा, कुछ दिनों तक गोरे को जेल में गुजारना पड़ा था। इसके बाद में कोर्ट से मामला खत्म हुआ। महाराष्ट्र विधान सभा के बजट सत्र में इस मामले को उठाया गया था। इस मामले में मंत्री गोरे से एक करोड़ रुपये की फिरौती लेते समय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक, यह वही महिला है जिसे गोरे ने अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी थीं।
ये भी पढ़ें- काका आहेत का? फर्राटेदार मराठी बोलने वाला कौवा; होश उड़ा देगा वीडियो