Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहीण योजना में आए दिन एक से बढ़कर एक गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। तीन दिन पहले ही यह खुलासा हुआ था कि इस योजना में 14,298 पुरुषों ने महिलाओं के नाम का उपयोग कर सरकार को 21.44 करोड़ रुपये का चूना लगाया। अब एक और नया घोटाला सामने आया है, जिसमें राज्य सरकार की 9,526 महिला कर्मचारियों ने इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठाया है। यानी एक तरफ उन्हें हर महीने हजारों रुपये की नियमित सरकारी तनख्वाह मिल रही थी और दूसरी तरफ योजना के 1500 रुपये प्रति माह भी वे वसूल रही थीं।
सरकार को लगाया करोड़ों का चूना
इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार से सेवानिवृत्त होकर पेंशन प्राप्त कर रही 1,232 महिलाओं के खातों में भी लाडकी बहीण योजना के 1500 रुपये प्रति माह बीते 8 से 10 महीनों तक जमा किए गए। इससे सरकार को कुल 1 करोड़ 85 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मौजूदा समय में सेवा में कार्यरत महिला कर्मचारियों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि 8,294 महिला कर्मचारियों ने इस योजना का लाभ उठाकर सरकार को लगभग 12 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
ये भी पढ़ें-14 हजार पुरुषों ने महिला बनकर लिए लाडकी बहीण योजना के पैसे, सरकार को लगाया 21 करोड़ का छूना
ऐसे खुली सरकारी बहनों की पोल
सरकार ने पुरुष लाभार्थियों को पकड़ने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड की मदद ली थी। इसके बाद अब महिला सरकारी कर्मचारियों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने के लिए“सेवार्थ प्रणाली” (Sevaarth System) का सहारा लिया गया था। यह महाराष्ट्र सरकार की एक ई-गवर्नेंस आधारित ऑनलाइन वेतन व प्रशासनिक प्रबंधन प्रणाली है, जिसका उपयोग राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के वेतन, भत्ते, कटौतियां, और पेंशन आदि के प्रबंधन के लिए किया जाता है।
लाडकी बहीण योजना में घोटाले, पर कार्रवाई नहीं
लाडकी बहीण योजना में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब तक किसी पर भी सरकार ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। जल्द ही राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। जानकारों का मानना है कि अगर सरकार दोषियों से पैसे की वसूली करती है या कानूनी कार्रवाई करती है, तो इसका राजनीतिक नुकसान महायुति सरकार को चुनावों में उठाना पड़ सकता है। यह बात महायुति के तीनों घटक दल अच्छी तरह समझते हैं।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया के नियम तय, रूल तोड़ने पर होगा ये एक्शन