---विज्ञापन---

Maharashtra News: बीएमसी में 12 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में SIT गठित, शिंदे सरकार ने दिया जांच आदेश

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में 12,024 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) समिति का गठन किया। समिति में पुलिस आयुक्त मुंबई और दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। दरअसल, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने नवंबर 2019 और अक्टूबर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 19, 2023 21:44
Share :
CAG Report, Maharashtra govt, SIT probe, BMC, Eknath Shinde
Maharashtra

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में 12,024 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) समिति का गठन किया। समिति में पुलिस आयुक्त मुंबई और दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

दरअसल, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने नवंबर 2019 और अक्टूबर 2022 के बीच BMC द्वारा किए गए खर्चों में 12,024 करोड़ रुपये की अनियमितता की ओर इशारा किया है। भाजपा के विधायक अमित साटम ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से औपचारिक शिकायत कर मामले की एसआईटी जांच की मांग की थी।

---विज्ञापन---

इससे पहले इसी साल मार्च में महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कैग की रिपोर्ट पेश की थी।

फडणवीस ने सदन में उठाया था मुद्दा

कैग ने रिपोर्ट में कई अनियमितताओं का जिक्र किया था। इसके बाद फडणवीस ने सदन में रिपोर्ट के कुछ मुद्दे रखे। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका का प्रशासन पूरी तरह से अपारदर्शी और भ्रष्ट है। यह रिपोर्ट केवल 12,000 करोड़ रुपये के काम के बारे में है, लेकिन पूरे काम में और भी चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी।

बिना टेंडर के कराए 20 काम

सदन में पेश प्रतिवेदन में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान हुई अनियमितताओं के अलावा जांच में पाया गया कि दो अलग-अलग विभागों में 20 कार्य बिना टेंडर के कराये गये। फडणवीस के बयान के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर और पुणे नगरपालिकाओं में सीएजी जांच करनी चाहिए।

किरीट सोमैया ने साधा था निशाना

इससे पहले फरवरी में भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने बीएमसी पर निशाना साधा था और कहा था कि वह बीएमसी के कोविड की कमाई को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान रेमडिसिविर इंजेक्शन की खरीद में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Fire VIDEO: दिल्ली के मुखर्जी नगर जैसा छत्तीसगढ़ में अग्निकांड, पहली मंजिल से कूदे लोग, तीन की मौत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 19, 2023 09:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें