---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में जल्द शुरू होगी E-Bike Taxi, मिलेगा सस्ता और सुरक्षित सफर

महाराष्ट्र में अब सफर करना और भी आसान और सस्ता होने वाला है। सरकार ने E-Bike Taxi सेवा को मंजूरी दे दी है, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा, बल्कि यात्रियों को किफायती और सुरक्षित सफर का मौका मिलेगा। यह कदम लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए दरवाजे भी खोलेगा।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 1, 2025 23:02
E-Bike Taxi
E-Bike Taxi

महाराष्ट्र में अब सफर करना और भी आसान और सस्ता होने वाला है। अगर आप भी मुंबई या राज्य के अन्य शहरों में ट्रैफिक और महंगे किराये से परेशान हैं तो अब खुश होने का समय आ गया है। सरकार ने ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी दे दी है जो न सिर्फ यात्रियों को किफायती सफर का ऑप्शन देगी बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए दरवाजे भी खोलेगी। यह कदम उन परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बनेगा जिन्हें आज भी ऑटो रिक्शा की महंगी सवारी का सामना करना पड़ता है। अब सस्ता और सुरक्षित सफर हर किसी की पहुंच में होगा।

यात्रियों को मिलेगा सस्ता सफर

महाराष्ट्र सरकार ने ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी दे दी है जिससे अब राज्य में एक नया और सस्ता तरीका मिलेगा सफर करने का। यह फैसला राज्य की कैबिनेट बैठक में लिया गया जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ परिवहन विभाग ने प्रस्ताव रखा। इस फैसले के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि ई-बाइक टैक्सी सेवा से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पहले अगर अकेले यात्री को ऑटो रिक्शा से सफर करना होता था तो उसे तीन यात्रियों का किराया देना पड़ता था लेकिन अब ई-बाइक टैक्सी से यह समस्या खत्म हो जाएगी।

---विज्ञापन---

15 किलोमीटर की सीमा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

ई-बाइक टैक्सी सेवा के लिए सरकार ने कुछ नियम भी तय किए हैं। शुरुआत में इन टैक्सियों को 15 किलोमीटर की अधिकतम यात्रा सीमा में ही चलने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी भी कंपनी को इस सेवा के लिए कम से कम 50 ई-बाइक टैक्सी खरीदनी होंगी, तभी
उन्हें परमिट दिया जाएगा। महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह भी तय किया है कि बाइक चालक और यात्री के बीच एक पार्टीशन होगा। इसके अलावा बारिश के मौसम में यात्रियों को भीगने से बचाने के लिए पूरी तरह कवर वाली ई-बाइक टैक्सियों को ही मंजूरी दी जाएगी।

ई-बाइक टैक्सी का किराया होगा किफायती

ई-बाइक टैक्सी का किराया कितना होगा इस पर सरकार अभी नियमावली तैयार कर रही है। फिलहाल यह तय किया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा के मुकाबले ई-बाइक टैक्सी का किराया काफी सस्ता होगा। उदाहरण के लिए जिस सफर के लिए ऑटो रिक्शा में 100 रुपये लगते हैं वह सफर ई-बाइक टैक्सी से मात्र 30 से 40 रुपये में पूरा किया जा सकेगा। सरकार का कहना है कि इससे यात्रियों को कम खर्च में सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। परिवहन मंत्री के अनुसार, एक से दो महीने में यह सेवा पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी।

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

ई-बाइक टैक्सी सेवा न केवल यात्रियों को राहत देगी बल्कि इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सरकार का अनुमान है कि इस फैसले से मुंबई महानगर क्षेत्र में लगभग 10,000 और पूरे महाराष्ट्र में 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह कदम न केवल ट्रैफिक की समस्या को हल करेगा बल्कि युवाओं के लिए एक नए रोजगार का विकल्प भी बनेगा। महाराष्ट्र सरकार को भरोसा है कि इस नई सेवा से राज्य में परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा और लोगों को किफायती, सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का लाभ मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Apr 01, 2025 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें