---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra Election: नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर BJP का विरोध, अजित पवार ने दिया ये जवाब

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। उम्मीदवारों के साथ वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर बीजेपी के विरोध पर जवाब दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Nov 1, 2024 12:39
Nawab Malik-Ajit Pawar
अजित पवार और नवाब मलिक।

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है। कई सीटों पर महागठबंधनों के घटक दल आमने-सामने हैं। नामांकन के बाद अब नवाब मलिक की उम्मीदवार को लेकर महायुति में टकराव जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विरोध जताया। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने जवाब दिया।

अजित पवार गुट की एनसीपी ने मानखुर्द शिवाजी नगर से नवाब मलिक को टिकट दिया, जिसका भाजपा ने विरोध जताया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए मलाड पहुंचे, जहां एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 4 नवंबर तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Maharashtra Election : MVA में सीट शेयरिंग पर कैसे खत्म होगी खींचतान? शरद पवार ने सुझाया रास्ता

बीजेपी ने जताया विरोध

---विज्ञापन---

इससे पहले मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने गुरुवार को कहा था कि अजीत पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देना चाहिए था। उनके खिलाफ गंभीर आरोप और चार्जशीट महाराष्ट्र को स्वीकार्य नहीं है। महाराष्ट्र दाऊद जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी का विरोध करता है। इसके बावजूद अगर उसे टिकट दिया गया है तो भाजपा ऐसे लोगों से नहीं जुड़ सकती। पार्टी इस उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेगी और उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

यह भी पढ़ें : Video: महाराष्ट्र में ‘खेला’ हो गया? इन सीटों पर महायुति-MVA की फंसी गाड़ी

महायुति में ये पार्टियां हैं शामिल

आपको बता दें कि महायुति में भाजपा, एनसीपी ( अजित पवार ) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) शामिल हैं, जबकि महा विकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं।

First published on: Nov 01, 2024 12:38 PM

संबंधित खबरें