महाराष्ट्र के बुलढाणा में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 घायल हो गए। हादसा जिले के शेगांव खामगांव हाईवे पर हुआ। इसमें निजी यात्री बस, एसटी बस और बोलेरो आपस में टकरा गए। जानकारी के अनुसार सबसे पहले तेज रफ्तार बोलेरो एसटी बस से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रही निजी यात्री बस इन दोनों वाहनों से टकरा गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों और मृतकों को हाॅस्पिटल पहुंचाया। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में जल्द लागू होगी ‘श्री सिद्धिविनायक भाग्यलक्ष्मी योजना’, बेटियों को मिलेंगे 10,000 रुपये
25 यात्री हुए घायल
पुलिस ने बताया कि शेगांव से एक बोलेरो कोल्हापुर की ओर जा रही थी, इस दौरान परतवाड़ा की ओर जा रही बस एसटी महामंडल की बस सामने से आ रही थी। इस हादसे से लोग संभले भी नहीं थे कि नासिक से अमरावती की ओर आ रही एक निजी ट्रेवल्स की बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो सवार चार लोग और निजी ट्रैवल्स के एक व्यक्ति समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 यात्री इस दुर्घटना में घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को खामगांव के सरकारी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया है। हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि दुर्घटना कैसे हुई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के किनारे पर करवाया।
ये भी पढ़ेंः वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले उलेमा और इमामों की आपात बैठक, JDU-TDP समेत अन्य पार्टियों को दी चेतावनी