---विज्ञापन---

जेल से बाहर आने पर गैंगस्टर के साथियों ने निकाला जुलूस, फिर पुलिस ने निकाली परेड

Pune Police Anti-Gang Operation: पुणे की येरवडा पुलिस ने जेल से छूटे गैंगस्टर्स के स्वागत में जुलूस निकालने वाले गिरोह पर एक्शन लिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर्स समेत गिरोह के 50 लोगों पर एक्शन लिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 10, 2025 09:02
Share :
Pune Gangster Welcome Procession
Pune Gangster Welcome Procession

Pune Gangster Welcome Procession: महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी के जेल से छूटने के बाद उसके साथियों ने उसके स्वागत में जुलूस निकाला। मामले में पुलिस ने जमानत पर छूटे आरोपी प्रफुल्ल और उसके 50 साथियों को फिर से अरेस्ट कर लिया है। मामले में बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

येरवडा पुलिस ने प्रफुल्ल उर्फ गुडया कस्बे गिरोह के खिलाफ वाहनों में तोड़फोड़ और आतंक मचाने का मामला दर्ज किया है। बुधवार शाम को वह जेल से बाहर आया तो उसके करीब 50 समर्थकों ने उसके स्वागत में जुलूस निकाला। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस संबंध में प्रफुल्ल उर्फ गुडया कस्बे, दीपक मदने, करण सोनावणे, अनिकेत कस्बे, अंशु पुंडे, अजय कस्बे, सागर कस्बे, राहुल रसाल, अभिजीत धवले, नान्या कांबले, तुषार पेठे, रोशन पाटिल समेत 50 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। येरवडा पुलिस थाने में यह मामला कांस्टेबल लहू गाडमवाड की शिकायत पर दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पापा जो मंत्री हैं… बेटी ने खुद लिया पिता के चुनाव क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा, वायरल होते ही डिलीट कर दी पोस्ट

पुणे पुलिस पहले भी कर चुकी ऐसी कार्रवाई

बता दें कि प्रफुल्ल के रिहा होने पर उसके गिरोह के लोगों ने उनके स्वागत में रात करीब 10 बजे अपने चार पहिया वाहन और 20-30 दोपहिया वाहनों पर जुलूस निकाला। जानकारी के अनुसार सभी लोग बिना किसी अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस ऐसी कार्रवाई कर चुकी है। करीब चार साल पहले तलोजा जेल से रिहा हुए गैंगस्टर गजा मारने के समर्थकों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था। इसके बाद पुलिस ने शहर के गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की थी। पिछले 4 सालोें में पुलिस ने 240 गिरोहों के खिलाफ मोक्का के तहत कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ेंः मुंबई में सरेराह युवक ने किया लड़की पर चाकू से वार, तमाशा देखती रही लोगों की भीड़, नहीं बच सकी जान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 10, 2025 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें