अंकुश जायसवाल मुंबई:
Eknath Shinde Uddhav Thackeray Workers Clash in Mumbai Shivaji Park: मुंबई के शिवाजी पार्क में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के एक बार फिर आमने-सामने होने की खबर सामने आई। दरअसल, शुक्रवार को बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। ऐसे में सीएम एकनाथ शिंदे शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों गुट के कार्यकर्ता स्मारक पर ही भिड़ गए।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दादर में बालासाहेब ठाकरे के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इसके बाद दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं और नेताओं में तू-तू, मैं-मैं हो गई।
#Mumbai #Politics #ShivSenaVsShivSena
---विज्ञापन---Scuffle broke out between b ShivSena and ShivSenaUBT at #BalasahebThackeray Memorial. Both factions claiming that they are real followers of #BalasahebThackray. @MumbaiPolice intervened and pulled out both groups from the memorial.… pic.twitter.com/NQLsmDtMjZ
— Mayuresh Ganapatye (@mayuganapatye) November 16, 2023
नारेबाजी बढ़ती गई
जब सीएम निकलने लगे तो उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गद्दार हैं और उन्हें बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने नहीं आना चाहिए। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। करीब दो से तीन घंटे तक ये चलता रहा। हालांकि भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। गनीमत रही कि पुलिस को बल प्रयोग नहीं करना पड़ा।
याचिका ले ली थी वापस
इससे पहले भी कई बार दोनों गुट के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने के लिए बीएमसी में दायर अपनी याचिका वापस ले ली थी। उन्होंने कहा था कि वह दशहरा के शुभ अवसर पर कोई विवाद नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि शिंदे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट के साथ संघर्ष न करें। पिछले साल भी शिवाजी पार्क में रैली आयोजित करने के लिए दोनों गुटों में होड़ मच गई थी।