---विज्ञापन---

सैनिटरी पैड में छिपाकर ला रही थीं नशीले पदार्थ, DRI ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पिछले तीन दिनों में एक ऑपरेशन में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ के किया गया है। अधिकारियों ने तीन विदेशी महिलाओं से 5.68 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद किया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 13, 2023 17:41
Share :
DRI arrested three women

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई के अधिकारियों ने पिछले तीन दिनों में एक ऑपरेशन के दौरान सिंडिकेट के वाहकों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के कई प्रयासों का भंडाफोड़ किया है। तस्कर नए तरीके को अपनाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। विदेशी महिला वाहक सैनिटरी पैड और मलाशय के अंदर नशीले पदार्थों को छिपाकर ला रही थीं। तस्करों ने यह नया तरीका अपनाया है, जिसे डीआरआई ने भंडाफोड़ कर दिया।

पिछले तीन दिनों के दौरान किए गए ऑपरेशन में, डीआरआई, मुंबई जोनल यूनिट ने तीन यात्रियों के पास से कुल 568 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत अवैध बाजार में लगभग 5.68 करोड़ रुपये है। सैनिटरी पैड में कोकीन छुपाने वाली दो वाहक युगांडा की महिलाएं थीं। तीसरी यात्री तंजानियाई महिला थी, जिन्होंने कोकीन युक्त कैप्सूल को मलाशय में छिपाने का तरीका अपनाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः महिलाओं का छोटे कपड़े पहन डांस करना अश्लीलता नहीं, बाॅम्बे हाईकोर्ट ने क्यों सुनाया ये फैसला?

नशीले पदार्थों को किया गया जब्त

एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, सभी 3 महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नसीले पदार्थों को छिपाने का नया तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है। इससे पहले तस्कर अवैध सामान छुपाने या नशीली दवाएं की तस्करी करने के लिए कुछ और तरीका अपना रहे थे, लेकिन इस बार सैनिटरी नैपकिन के अंदर छिपाना ने इसे एक सरल और नया तरीका बना दिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 13, 2023 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें