---विज्ञापन---

मुंबई

क्या वापस लौट रहा है कोविड-19? मुंबई में बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री का आया बयान

Covid 19 Cases in India: फिलहाल भारत में कोविड-19 को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है। हालांकि, सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी हैं। आज मुंबई में कोराना के 53 मामले सामने आए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाशराव का बयान सामने आया है। पढ़िए हमारे संवाददाता राहुल पांडे की पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 20, 2025 18:33
Covid-9, Prakashrao Abitkar, Minister for Public Health and Family Welfare of Maharashtra।
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री प्रकाशराव अबितकर ने दिया बयान।

जनवरी 2020 के बाद से कोरोनावायरस SARS-CoV-2 के कारण दुनिया भर में COVID-19 महामारी फैल गई थी और दुनियाभर में लाखों लोगों की जानें गई थीं। एक बार फिर दबे पांव कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। एशियाई देश सिंगापुर, हांगकांग सहित अन्य कुछ देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाड और केरल से कुछ मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के 53 एक्टिव मरीज मिले हैं। मुंबई के सेवन हिल और कस्तूरबा अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुछ बेड आरक्षित रखा गया है। बीते दिनों मुंबई के केम अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई थी। मौत के बाद पता चला कि दोनों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, दोनों कोरोना के JN- 1 वैरियंट से संक्रमित थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मुंबई और पुणे में कोरोना का सक्रिय मरीज पाया गया

महाराष्ट्र की बात करें तो मुंबई के अलावा पुणे में भी कोरोना का सक्रिय मरीज मिला है। पुणे में एक 87 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए हैं। एशिया के कुछ हिस्सों में बढ़ते मामलों के बावजूद, बीएमसी ने शांति बनाए रखने और निगरानी जारी रखने का आग्रह किया है। नागरिकों को सलाह दी है कि अगर कोविड के लक्षण दिखाई दें तो वे तुरंत चिकित्सा सहायता लें। इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट JN-1 और उसके सब-वेरिएंट्स LF-7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

कोरोना अब एंडेमिक हो चुका है: डॉ. भंसाली

बॉम्बे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक और महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. गौतम भंसाली ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर पैंडेमिक था, लेकिन अब वो एंडेमिक (स्थानिक रोग) हो चुका है। JN-1 वैरियंट ओमिक्रॉन वैरियंट का ही एक स्वरूप है। पिछले कुछ महीने की तुलना में देश में कोरोना के मामले जरूर इस महीने बढ़ें हैं, लेकिन इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस नेता ने सरकार को चेताया

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वादेत्तिवार ने राज्य सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से केम अस्पताल में 2 लोगों की मौत से पता चलता है कि कोरोना एक बार फिर फैल रहा है। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।

---विज्ञापन---

सरकार सतर्क है, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

वहीं, महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रकाशराव अबितकर ने कहा कि कोरोना के फैलने की खबर से लोग परेशान हैं। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि डरें नहीं। कोरोना अब सामान्य है, हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई है और यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी, घबराने की जरूरत नहीं है। मुंबई के केईएम अस्पताल में दो मरीजों की मौत पर उन्होंने कहा कि  दोनों मरीज पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, इसलिए उनकी मौत का कारण कोरोना नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सतर्क है अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या आती है तो हम तैयार हैं। आप अपने डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं। हालांकि, कुछ मरीज आएंगे, लेकिन कोरोना सामान्य है, स्थिति पहले जैसी नहीं है। मरीजों को सामान्य रहने की जरूरत है, पहले की तरह डरें नहीं, मरीजों की पहचान बताने की जरूरत नहीं है। पहले से बीमारी वले मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। अभी किसी एसओपी की जरूरत नहीं है, अगर केंद्र सरकार से कोई एसओपी आता है, तो हम उसका पालन करेंगे।

भारत में COVID-19: केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बढ़ते मामले

अभी तक केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह केरल में 69 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे इसके बाद महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र में 56 सक्रिय मामले हैं और परेल के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में दो COVID-19 संक्रमित रोगियों – एक 14 वर्षीय लड़की और 54 वर्षीय एक महिला की मौत की सूचना मिली है। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये मौतें COVID-19 के कारण नहीं, बल्कि हाइपोकैल्सीमिक दौरे के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के कारण हुई हैं। 19 मई, 2025 तक भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है। पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘इनमें से लगभग सभी मामले हल्के हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।’

First published on: May 20, 2025 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें