---विज्ञापन---

MCRP: कैसी होगी समुद्र के अंदर बनी देश की पहली सड़क, जानें कोस्टल रोड प्रोजेक्ट की खासियत

Mumbai Coastal Road Project Update : मुंबई में कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार जल्द ही एक लेन लोगों के लिए खोलने वाली है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 26, 2024 00:05
Share :
Mumbai Coastal Road Project
मुंबईवालों के लिए खुले वाली है कोस्टल रोड।

राहुल पाण्डेय की रिपोर्ट

Mumbai Coastal Road Project Update : मुंबईकरों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) के बाद महाराष्ट्र की सरकार जल्द ही मुंबई कोस्टल रोड की सौगात देने जा रही है। मुंबई कोस्टल रोड के पहले चरण के कार्य पूरे हो गए। इस पर सरकार यातायात के लिए वर्ली और मरीन लाइंस के बीच एक लेन को खोल सकती है। इसे लेकर नगर निगम प्रशासन ने कहा कि अगले महीने एक लेन खोल दिया जाएगा। यह देश की पहली ऐसी सड़क है, जोकि समुद्र के अंदर से बनाई गई है।

---विज्ञापन---

मुंबई के ट्रैफिक जाम को समाप्त करने में कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का अहम योगदान होगा। 2018 के अक्टूबर महीने में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से राजीव गांधी सी ब्रिज (बांद्रे-वर्ली सी-लिंक) के दक्षिणी छोर तक कुल 10.58 किमी लंबा पुल बन रहा है। इस परियोजना में दो सुरंगें भी हैं, जोकि पूरी हो चुकी हैं। ‘मावला’ टनल बोरिंग मशीनों से 2.072 किमी लंबी सुरंगों की खुदाई की गई है।

यह भी पढ़ें :62 फोटो पर 8.50 हजार सिम एक्टिव, कहीं आपके दस्तावेजों का नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल

---विज्ञापन---

प्रोजक्ट का कार्य 84 फीसदी कार्य पूरा

कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का कार्य करीब 84 फीसदी पूरा हो गया। फरवरी के पहले हफ्ते में एक लोन खोल दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 13 हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं, जिसमें से 9 हजार करोड़ खर्च हो चुके हैं। इसके तहत 4 लेन बनाए गए हैं, लेकिन टर्नल के अंदर 3 लेन हो जाएगा। 4 लेन में से 1 लेन पर बीआरटीएस और एंबुलेंस की गाड़ियां चलेंगी।

पार्किंग की भी रहेगी व्यवस्था

सबसे खास बात यह है कि इस परियोजना में 4 किलोमीटर तक आने का रास्ता और 4 किलोमीटर की सुरंग है, जिसमें 2 किलोमीटर समुद्र और पहाड़ के नीचे और 2 किलो मीटर रैंप टनल है। साथ ही इस रास्ते पर 4 पार्किंग क्षेत्र भी बनाए गए हैं, जहां 1800 गाड़ियां पार्क होंगी। इस 10 किमी की सड़क पर 16 अंडर पास बनाए गए हैं, ताकि पैदल यात्री आसानी से रास्ता पार कर सकें। अगर सुरंग में कोई हादसा हो जाता है तो तत्काल मदद की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए बीएमसी के आपातकालीन नियंत्रण कक्ष, मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और यातायात पुलिस की व्यवस्था रहेगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 26, 2024 12:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें