---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबईकरों पर बढ़ेगा टैक्स का बोझ, प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने की तैयारी में बीएमसी

मुंबई में आने वाले दिनों में मुंबईकरों पर टैक्स का बोझ बढ़ सकता है। पहले रेडी रेकनर के दाम में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी की। अब बीएमसी प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने का विचार कर रही है।

Author Reported By : Rahul Pandey Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 2, 2025 12:35
increase property tax in mumbai
increase property tax in mumbai

मुंबई में आने वाले दिनों में मुंबईकरों पर टैक्स का बोझ बढ़ सकता है। पहले राज्य सरकार ने रेडी रेकनर के दाम में बढ़ोतरी की। उसके बाद सॉलिड वेस्ट पर टैक्स और अब बीएमसी प्रॉपर्टी टैक्स में 12 से 13 फीसदी टैक्स बढ़ाने का विचार कर रही है। बीएमसी सूत्रों की मानें तो प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर बीएमसी के कमिश्नर के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी से प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। बीएमसी हर 5 साल बाद प्रॉपर्टी टैक्स की समीक्षा कर उसे बढ़ाने और घटाने का फैसला लेती है, आखिरी बार 2015 में प्रॉपर्टी टैक्स में इजाफा किया गया था। फिर 2020 में टैक्स का डर बढ़ाना था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से दर को जस का तस रखा गया है। बता दें, बीएमसी ने वित्त वर्ष 24-25 के लिए 6213 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा था, जिसे 100 फीसदी से ज्यादा हासिल कर लिया गया है। जुर्माने के तौर पर 178 करोड़ रुपए ज्यादा वसूले गए हैं।

मुंबईकरों को देना होगा कचरा टैक्स

इसके पहले बृहनमुंबई महानगर पालिका ने स्वच्छता और सफाई का नियम प्रस्तुत करते हुए शहरवासियों पर कचरा टैक्स लेने का निर्णय लिया है। नियम के मुताबिक, 50 वर्ग मीटर तक घरों से 100 रुपए और उससे अधिक वर्ग मीटर के घरों से 500 से 1000 रुपए टैक्स वसूलने का प्रावधान है। बीएमसी के कचरा टैक्स वसूलने पर सियासत तेज हो गई है। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह अप्रैल फूल सरकार है। लोगों को ठगने का काम कर रही है। वेस्ट मैनेजमेंट चार्ज लगाया जा रहा है। हमने 500 स्क्वायर फुट पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया है। लेकिन अप्रैल फूल सरकार 500 स्क्वायर फुट घर पर 100 रुपए टैक्स लगाने जा रही है। शिवसेना यूबीटी पार्टी के नेता के रूप में और हम सब को इसका विरोध करना चाहिए। यह टैक्स हम पर लादा जा रहा है। 31 मई तक मुंबई के हर नागरिक को बीएमसी को खत लिखकर इसका विरोध करना चाहिए। लोगों से टैक्स का पैसा वसूल कर देवनार डंपिंग ग्राउंड साफ करने में इस्तेमाल किया जाएगा। यह अडानी टैक्स है।

---विज्ञापन---

बढ़ चुके हैं रेडी रेकनर के दर

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने 2 साल बाद वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए सालाना बाजार मूल्य दामों यानी रेडी रेकनर में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी लगभग 4.39% है और महाराष्ट्र के महानगर पालिका क्षेत्र में यह रेडी रेकनर में बढ़ोतरी सबसे ज्यादा यानी 5.59% बढ़ाई गई है। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए 3.36% बढ़ाई गई है। बढ़े हुए रेडी रेकनर के दाम मंगलवार से लागू हो गए हैं।

ये भी पढे़ं-  महाराष्ट्र के बुलढाणा में ट्रिपल एक्सीडेंट, दो बस-बोलेरो भिड़ी, 5 लोगों की मौत

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Rahul Pandey

First published on: Apr 02, 2025 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें