BMC Fine Man Throwing Garbage into Sea Anand Mahindra Shared Video: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने समुद्र में कचरा फेंकते कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर कर नाराजगी जताई। अब शख्स पर बीएमसी ने बड़ा जुर्माना लगाया है।
जानकारी के अनुसार, समुद्र में कचरा फेंकते दिख रहे शख्स पर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। कचरा फेंकते वायरल वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने घटना की एफआईआर भी दर्ज की। इसकी जांच चल रही है।
Maharashtra | A fine of Rs 10,000 has been imposed on the man who was seen throwing garbage into the sea opposite the Gateway of India in a viral video, by the BMC: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) https://t.co/UuRuBEv2JU
— ANI (@ANI) November 21, 2023
---विज्ञापन---
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने समुद्र में फूल और कचरा फेंकते हुए एक वीडियो के जवाब में एक्स पर कहा- “यह देखकर दुख होता है। यदि लोगों का रवैया नहीं बदला गया तो बुनियादी ढांचे में कोई भी सुधार शहर के जीवन की गुणवत्ता में सुधार नहीं कर सकता।” फोटोग्राफर उज्वल पुरी द्वारा एक्स पर साझा की गई 58 सेकंड की क्लिप देख महिंद्रा बेहद निराश नजर आए। उन्होंने कार्रवाई करने के लिए मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इसे दोबारा पोस्ट किया।
It hurts just to see this. No amount of improvement in physical infrastructure can improve the city’s quality of life if the civic attitude isn’t transformed. @IqbalSinghChah2 @MumbaiPolice https://t.co/Efh0ssHQ3f
— anand mahindra (@anandmahindra) November 21, 2023
वीडियो में कुछ लोगों को टैक्सी से उतरने के बाद बड़े-बड़े थैलों से फूल निकालकर समुद्र में फेंकते देखा जा सकता है। यह वीडियो गेटवे ऑफ इंडिया के पास रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मुंबई के अच्छे नागरिक। गेटवे ऑफ इंडिया पर सुबह-सुबह।”
नेटिजंस ने जताई नाराजगी
आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने भी नाराजगी जताई। एक ने लिखा- “बिल्कुल, एक शहर की आत्मा सिर्फ उसकी संरचनाओं में नहीं बल्कि उसके लोगों की मानसिकता में निहित होती है। लोगों का रवैये और जिम्मेदारी किसी शहर के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ा सकता है। यहां एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह सिर्फ मुंबई का मुद्दा नहीं है; यह पूरे देश का मुद्दा है। उज्जवल पुरी ने आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर कमेंट कर इसे साझा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।