---विज्ञापन---

मुंबई

‘सुशासन के एजेंडे को दिया आशीर्वाद, महाराष्ट्र का धन्यवाद…’, BMC चुनाव नतीजों पर बोले पीएम मोदी

महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को एनडीए को जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया है. वहीं, एक्स पर किए गए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि राज्य की उत्साही जनता ने एनडीए के जनहितकारी और सुशासन के एजेंडे को अपना आशीर्वाद दिया है.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 16, 2026 21:46
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को एनडीए को जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया है. वहीं, एक्स पर किए गए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि राज्य की उत्साही जनता ने एनडीए के जनहितकारी और सुशासन के एजेंडे को अपना आशीर्वाद दिया है.

उन्होंने आगे लिखा है कि विभिन्न महानगरपालिका चुनावों के परिणाम यह दिखाते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ एनडीए का संबंध और अधिक मजबूत हुआ है. हमारे अनुभव और विकास की दृष्टि ने जनता के मन को भाया है. महाराष्ट्र की समस्त जनता के प्रति मैं मन से आभार व्यक्त करता हूं. यह फैसला प्रगति को और गति देने वाला, राज्य से जुड़े गौरवशाली संस्कृति का उत्सव मनाने वाला है.

---विज्ञापन---

मोदी ने कहा कि हमारे कामकाज और विकास की दृष्टि ने लोगों का दिल जीता है. यह जनादेश प्रगति को गति देने और राज्य से जुड़ी गौरवशाली संस्कृति का उत्सव मनाने के लिए है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरे महाराष्ट्र में जनता के बीच अथक परिश्रम करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के हर कार्यकर्ता पर बहुत गर्व है. मोदी ने कहा कि उन्होंने हमारे गठबंधन के शानदार काम के बारे में बात की, आने वाले समय के लिए हमारी दृष्टि को रेखांकित किया और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से खंडन भी किया, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.

---विज्ञापन---

खबरों के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की 227 सीटों में से 210 सीट के लिए दिखाए जा रहे रुझानों के अनुसार, भाजपा 90 सीट पर और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 28 वार्ड में बढ़त बनाए हुए है. वहीं, भाजपा से अलग चुनाव लड़ने वाली अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तीन वार्ड में आगे है.

विपक्षी खेमे में, शिवसेना (उबाठा) और उसकी सहयोगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) क्रमश: 57 और 9 वार्ड में बढ़त बनाए हुए है. वंचित बहुत आघाडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस 15 वार्ड में आगे है, जबकि अन्य पार्टियां 8 वार्ड में आगे हैं.

First published on: Jan 16, 2026 09:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.