---विज्ञापन---

Bharat Jain Beggar: मुंबई में 2BHK फ्लैट, दो दुकान और 7.5 करोड़ नेट वर्थ, ये है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी

नई दिल्ली: आपने कभी ऐसा भिखारी देखा है जिसके पास मुंबई जैसे महंगे शहर में 2 बीएचके फ्लैट, दो दुकानें और 7.5 करोड़ नेट वर्थ हो। जो भीख से ही महीने के 75 हजार तक कमा लेता हो। जी हां, ऐसा सच में है। कुछ लोगों ने भीख मांगने को अपना प्रोफेशन बना लिया है […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 7, 2023 18:23
Share :
Bharat Jain Beggar
Bharat Jain Beggar

नई दिल्ली: आपने कभी ऐसा भिखारी देखा है जिसके पास मुंबई जैसे महंगे शहर में 2 बीएचके फ्लैट, दो दुकानें और 7.5 करोड़ नेट वर्थ हो। जो भीख से ही महीने के 75 हजार तक कमा लेता हो। जी हां, ऐसा सच में है। कुछ लोगों ने भीख मांगने को अपना प्रोफेशन बना लिया है और वे इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं। उन्हें मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। आर्थिक तंगी के कारण भरत पढ़ाई नहीं कर पाए थे। हालांकि अब उनकी शादी हो चुकी है और वे पत्नी, दो बेटे, भाई और पिता के साथ मुंबई के एक फ्लैट में रहते हैं।

---विज्ञापन---

महीने के 75 हजार तक कमा लेते हैं भरत

रिपोर्ट्स के अनुसार, साधारण सी शुरुआत के बावजूद जैन ने 7.5 करोड़ की कुल संपत्ति अर्जित की है। भीख मांगने से उनकी मंथली इनकम 60,000 से 75,000 के बीच होती है। इसके अलावा, उनके पास मुंबई में 1.2 करोड़ रुपये का 2BHK फ्लैट है। ठाणे में उनकी दो दुकानें हैं जिनका किराया हर महीने 30,000 रुपये तक मिलता है। जैन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन (सीएसएमटी) या आजाद मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर भीख मांगते हैं।

परिवार करता है मना, लेकिन नहीं सुनते

इतने अमीर आदमी होने के बावजूद जैन राजधानी की सड़कों पर भीख मांगते रहते हैं। जहां कई लोग लंबे समय तक काम करने के बाद भी कुछ सौ रुपये कमाने के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं जैन लोगों की उदारता की बदौलत 10 से 12 घंटों के भीतर हर रोज 2,000-2,500 रुपये कमाने में कामयाब हो जाते हैं। जैन और उनका परिवार परेल में 1BHK डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहता है। उनके बच्चों ने कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की है। उनके परिवार के अन्य सदस्य स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। वे भरत को भीख मांगने से मना करते हैं, लेकिन वे उनकी नहीं सुनते और हर रोज तैयार होकर भीख मांगने पहुंच जाते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 07, 2023 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें