भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बारिश के चलते हर जगह नदी नाले उफान पर हैं वहीं डैम भी फुल हो चुके हैं। प्रदेश के लोगों को इस बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलते वाली है। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने आज से लगातार तीन दिनों तक अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से प्रदेश में तेज़ बरसात का सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके पीछे की मुख्य वजह बांग्लादेश और उसके आसपास बने हुए एक गहरा सिस्टम है जिसके कारण हवाएं सीधे मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही हैं और इस दवाब के चलते आज प्रदेश में कई जगहों पर भीषण बरसात हो सकती हैं।
इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भोपाल,ग्वालियर,उज्जैन संभाग, सागर,दमोह, नरसिंहपुर व जबलपुर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक यहां पर अगले 24 घंटों में अधिक से ज्यादा बारिश होगी।
वहीं रीवा,नर्मदापुरम,संभाग,अनूपपुर,शहडोल,उमरिया,डिंडोरी,कटनी,छिंदवाड़ा,सिवनी,मंडला,बालाघाट,खंडवा धार व देवास में योलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें कि इस साल प्रदेश में अनुमान से ज्यादा बारिश हो चुकी है और लोग भी परेशान है। इस साल बरसात में नर्मदा नदी भी उफान पर है और कई जगहों पर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। बारिश को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।