भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इसके कारण पूरे प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं, वहीं प्रदेश के लगभग सभी बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल में भी पिछले 24 घंटे से लगातार भीषण बरसात हो रही है, जिसके कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में कहीं पर लाइट गई हुई है, वहीं कुछ जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं, जिसके कारण रास्ते बंद हो गए हैं। बारिश के चलते कई फ्लाइट्स को भी डायवर्ट कर दिया गया है।
बड़े तालाब में डूबा क्रूज
राजधानी में बारिश के चलते सभी तालाब लबालब हो गए हैं। इसी कड़ी में भोपाल के बड़े तालाब में एक क्रूज डूब गया है। वहीं आसपास मौजूद नावों में भी पानी भर गया और लोग लगातार अपनी नावों को लोहे की जंजीरो से बांध रहे हैं।
#WATCH | Heavy rain lashes Madhya Pradesh's Bhopal, Upper lake's cruise seen drowning amid it pic.twitter.com/Itm1eQ1KxZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 22, 2022
---विज्ञापन---
तेज़ बारिश ने रोका हवाई सफर, कई फ्लाईट्स हुई रद्द
राजधानी भोपाल में तेज़ बारिश के चलते हवाई सफर भी थम गया है। राजा भोज एयरपोर्ट पर आने वाली एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया, वहीं एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर बारिश के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिसके कारण फ्लाइट्स का उतर पाना मुश्किल है।
80 फीसदी इलाकों में बिजली गुल
तेज़ बारिश के चलते भोपाल में जगह-जगह पर पेड़ गिर गए हैं, जिसके चलते बिजली गुल हो गई है। राजधानी में 80 फीसदी से भी ज्यादा इलाकों में लाइट नहीं है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं बिजली कर्मचारी लगातार लाइट सुधारने के कार्य में जुट गए हैं। बिजली विभाग ने लोगों से सब्र रखने की अपील की है।
बाइक सवार पर गिरा पेड़, हालत गंभीर
भोपाल के ही तरुण पुष्कर के पास बाइक सवार पर पेड़ गिर गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। फिलहाल उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर है। वहीं पेड़ के साथ साथ मोटी दीवार भी गिर गई है।