भोपाल: मध्यप्रदेश में 51 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष (MP Panchayat Chunav 2022) के चुनाव जारी है। अब तक हुई काउंटिंग में 36 जिलों के परिणाम सामने आ गए हैं। परिणामों में भाजपा कांग्रेस पर बेहद भारी पड़ी है। 36 में से 29 अध्यक्ष भाजपा के और 7 कांग्रेस समर्थित हैं। वहीं राजधानी भोपाल भी भाजपा के कब्जे में आ गई है हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान होना फिलहाल बाकी है।
MP Panchayat Chunav 2022: भोपाल समेत इन जगहों पर भाजपा ने दर्ज की जीत
भाजपा ने राजधानी भोपाल में जिला पंचायत की सीट पर कब्जा कर लिया है। भाजपा के पक्ष में 6 वोट आए हैं वहीं कांग्रेस 4 पर ही सिमट गई है। भोपाल के अलावा बीजेपी ने इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, शहडोल, मंदसौर, भिंड, टीकमगढ़, खंडवा, बैतूल, विदिशा, कटनी, सागर, गुना समेत अन्य जगहों पर जीत हासिल की है।
पूर्व मंत्री उमा भारती की बहू जीतीं, सीधी में नहीं हुआ मतदान
बीजेपी समर्थित विजेताओं की लिस्ट में पूर्व मंत्री उमा भारती की बहू उमिता सिंह का भी नाम शामिल है। वे टीकमगढ़ से जिला अध्यक्ष चुनीं गई है। वहीं कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं दिग्विजय सिंह के गढ़ गुना में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। सीधी जिले में हाईकोर्ट की रोक के बाद मतदान नहीं हुए हैं। फिलहाल सीधी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
MP Panchayat Chunav 2022: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया सदस्यों को अगवा करने का आरोप
जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के मुताबिक पुलिस बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है और पंचायत सदस्यों का अपहरण कर रही हैं। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने भी ट्विट किया है और लिखा है कि ‘प्रदेशभर से खबरें आ रही है कि भाजपा सरकार के इशारे पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को पुलिस अगवा कर रही है, मप्र चुनाव आयोग क्यों अपनी आंखें बंद करे हुए है ? श्योपुर, सीहोर सहित अन्य जिलों के सदस्यों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। ‘