इंदौर: मध्यप्रदेश में दुल्हन द्वारा लूट करके घर छोड़ने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इन मामलों के चलते लोग भी अब सतर्क हो रहे हैं लेकिन फिर भी इन मामलों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कारोबारी को उत्तर प्रदेश की दुल्हन लाना इतना महंगा पड़ गया कि वह डूबने की कगार पर आ गया है। दरअसल उसकी पत्नी 50 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गई हैं।
ये है पूरा मामला
मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले एक कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी उसके पुश्तैनी 50 लाख कीमत के जेवर लेकर फरार हो गई है। कारोबारी के मुताबिक उसकी तीन माह पहले ही लव मैरिज हुई थी। उनकी शादी बेहद अच्छी चल रही थी। कारोबारी नीरज और उसकी पत्नी दोनों ही तलाकशुदा थे।
नीरज के मुताबिक दोनों की ही मुलाकात मेट्रिमोनिटल साइट के माध्यम से हुई थी जिसके बाद उनकी धूमधाम से शादी भी की गई थी। वह अपनी पत्नी को युरोप टूर पर ले गया था जहां पर दोनों बेहद खुश थे। जब वे घर पहुंचे तो उन दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जैसे ही वह दुकान से घर पहुंचा तो उसके आंखे फटी की फटी रह गई। दरअसल उसके घर की अलमारी खुली हुई थी और उससें रखें सारे गहने गायब थे।
50 लाख के गहने गायब, कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत
कारोबारी के मुताबिक गहनों की कुल कीमत 50 लाख रुपए थी। गहनों के साथ पत्नी भी घर पर नहीं थी। उसने कई बार उसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन बंद आ रहा था जिसके बाद नीरज ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।