भोपाल: मध्यप्रदेश में 4 साल से भी ज्यादा समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहें शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार रात को एक बड़ी घोषणा करते हुए ये ऐलान किया है कि अगले महीने राज्य के 18000 शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में किया जाएगा।
सीएम शिवराज देंगे नियुक्ति पत्र और प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शिक्षकों को खुशखबरी देते हुए शुक्रवार रात को ट्विटर के माध्यम से एक कार्यक्रम की घोषणा की। सीएम ने ट्विट में लिखा कि ‘मैं 4 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश के चयनित 18 हजार शिक्षकों को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित विशाल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान करूंगा।’
मैं 4 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश के चयनित 18 हजार शिक्षकों को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित विशाल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान करूंगा।
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 27, 2022
सीएम के ट्विट के मुताबिक 4 सितंबर को इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम नियुक्ति पत्र देने के साथ साथ शिक्षकों को प्रशिक्षण भी देंगे। यहां पर सभी चयनित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
2018-19 में हुआ था भर्ती परीक्षा का आयोजन
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2018 में शिक्षकों के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए 2019 में परीक्षा का आयोजन किया गया था वहीं परीक्षा के बाद ही इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा के रिजल्ट में 18000 शिक्षकों का चयन किया गया था जिन्हें लंबे समय से अपने नियुक्ति पत्र का इंतजार था। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा इसके लिए सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक भी लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था।