---विज्ञापन---

प्रदेश

MP News: बुरहानपुर हादसे पर सीएम शिवराज ने जताया दुख, 2-2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में मंगलवार सुबह एक आयसर ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई अन्य घायल है। मृतकों में तीन युवतियों और दो युवक शामिल है। इस दुखद हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 23, 2022 13:55
बुरहानपुर हादसा
बुरहानपुर हादसा

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में मंगलवार सुबह एक आयसर ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई अन्य घायल है। मृतकों में तीन युवतियों और दो युवक शामिल है। इस दुखद हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है और सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मृतकों के परिजन अपने आप को अकेला ना समझें – सीएम शिवराज

बुरहानपुर हादसे पर सीएम शिवराज ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विट किया है और लिखा है कि’ बुरहानपुर में सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!’

---विज्ञापन---

सीएम ने ये भी कहा कि बुरहानपुर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिवार स्वयं को अकेला न समझे। हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

आयसर ने ऑटो में मारी थी टक्कर

दरअसल ये घटना इंदौर इच्छावर मार्ग की है जहां पर मंगलवार सुबह एक तेज़ रफ्तार में आ रहे आयसर वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस ठोकर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं आयसर को भी भारी नुकसान हो गया। इस दर्दनाक घटना के बाद आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ऑटो में से एक-एक करके शवों को बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायलों का भी उपचार जारी है।

First published on: Aug 23, 2022 01:53 PM

संबंधित खबरें